सोना रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर, चाँदी तीन साल के उच्चतम स्तर पर

वैश्विक स्तर पर सोने चाँदी में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहा जबकि 390 रुपये चमककर 46,840 रुपये प्रति किलोग्राम के तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी।लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशों में सोने-चाँदी में मजबूती देखी गयी। सोना हाजिर 3.70 डॉलर चढ़कर 1,530.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 3.30 डॉलर की बढ़त में 1,540.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी के कारण सोने को समर्थन मिला है। डॉलर के कमजोर पड़ने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे माँग में तेजी आती है और कीमत बढ़ती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.33 डॉलर चमककर 17.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।