सोनीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फहराया झंडा, पेरड की सलामी ली

By: Aug 17th, 2019 12:05 am

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले समय में हम हरियाणा में दुनिया के विकसित देशों की तर्ज पर सामाजिक सुरक्षा का मॉडल लागू करना चाहते हैं। इसके लिए आधार कार्ड से हटकर परिवार का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है, ताकि सामाजिक उन्नत्ति की नीतियां बनाने में हरियाणा देश का एक नीति अभियान राज्य बन सके। मुख्यमंत्री 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में परेड़ का निरीक्षण करने उपरांत मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। स्वतंत्रता दिवस एवं भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए दोहरी खुशियां लेकर आया है। उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या का दो प्रतिशत प्रतिनिधित्व होने के बावजूद भी देश की सेनाओं में हर 10वां सैनिक हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सैनिक शहादत के मामले में सदैव आगे रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने अनुच्छेद 370 व धारा 35ए हटाने का जो फैसला लिया, वह शहीदों की शहादत  को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों और सेवारत सैनिकों के परिवारों और उनके आश्रितों की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है, जिसके अच्छे परिणाम राज्य में दिख रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App