सोलन क्लब-ए ने 2-1 से पाई जीत

By: Aug 30th, 2019 12:25 am

सोलन – राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सोलन द्वारा गुरुवार को हाकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद की स्मृति में एक दिवसीय ‘जिला स्तरीय मेजर ध्यानचंद स्मारक प्रतिभा खोज’ हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सोलन हॉकी क्लब के सहयोग से किया गया।  प्रतियोगिता का पहले मैच में सोलन हाकी क्लब-ए ने सोलन हॉकी क्लब-बी को 2-1 के अंतर से पराजित किया। फाइनल मुकाबला गुरू नानक पब्लिक स्कूल जगातखाना, नालागढ़ व सोलन हाकी क्लब-ए के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में गुरू नानक पब्लिक स्कूल जगातखाना ने 4-0 से जीत हासिल की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सहायक आयुक्त भानु गुप्ता ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह व ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है। खेल हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से व्यक्ति में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। जिला खेल अधिकारी ने इस  अवसर पर कहा कि कहा कि इस प्रतियोगिता से चयनित 16 सदस्यीय टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को विभाग द्वारा खेल किट  उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी गोवर्धन सिंह ठाकुर, सोलन हॉकी क्लब के प्रधान सुरेंद्र, उपप्रधान कृष्णा ठाकुर व उमेश, कोच ब्यासा शुक्ला, फुटबाल के प्रशिक्षक हरविंद्र सिंह, टेबल टेनिस के प्रशिक्षक भूपेंद्र वर्मा, एथेलेटिक प्रशिक्षक ज्योति पठानिया, बास्केटबाल के प्रशिक्षक मदन ठाकुर, बॉक्सिंग के प्रशिक्षक दिनेश कुमार, रक्षा वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App