सोलन मंडी में पहुंचे 15 हजार क्रेट टमाटर, चोखे दाम मिले

By: Aug 12th, 2019 12:20 am

सोलन -सेब-टमाटर से सब्जी मंडी सोलन चहक उठी हैं। जिधर भी नजर घुमाओ, टमाटर व सेब ही नजर आएंगे। आलम यह है कि मंडी परिसर पर नेशनल हाई-वे किनारे कहीं भी तिल धरने की जगह नहीं है। सैकड़ों वाहनों में भर-भर के सेब एवं टमाटर पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी तक टमाटर का 60 प्रतिशत सीजन हो चुका है, जबकि सेब का 85 प्रतिशत सीजन शेष है। रविवार को फल एवं सब्जी मंडी सोलन में हजारों की संख्या में टमाटर के क्रेट पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 हजार के करीब टमाटर की क्रेट अकेले सोलन मंडी में पहुंचे। यही नहीं, किसानों को टमाटर के रेट भी अच्छे खासे मिले। जानकारी के अनुसार, मंडी में हिमसोना किस्म के टमाटर  600 रुपए जबकि हाइब्रिड किस्म के टमाटर का क्रेट 400 रुपए तक बिका। हालांकि बीते सप्ताह टमाटर के रेट में काफी कमी आ गई थी, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन एक बार फिर से टमाटर के रेट में उछाल आ गया है। रविवार को सोलन के अलावा राजगढ़, पच्छाद, शिमला जिला के ठियोग एवं नेरवा इत्यादि क्षेत्रों से टमाटर सोलन पहुंचा। बताया जा रहा है कि सोलन मंडी में इन दिनों पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से व्यापारी पहुंच रहे हैं। इससे पूर्व देश के अन्य राज्यों में भयंकर बारिश होने के कारण टमाटर के रेट एकदम गिर गए थे। यहां तक कि 1100 रुपए से 100 रुपए तक पहुंच गए थे। आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज तक प्रतिदिन 7-8 हजार क्रेट प्रतिदिन मंडी में पहुंच रहे थे। रविवार को इनकी संख्या  दोगुनी रही। उन्होंने कहा कि भले ही टमाटर की आवक अधिक रही हो बावजूद इसके रेट भी अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि हिमसोना टमाटर 600 जबकि हाइब्रिड टमाटर का रेट 400 रुपए प्रतिक्रेट तक रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App