सोलन में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर

सोलन – इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अदभुत संयोग बन रहा है। 22 साल बाद भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव फिर जयंती योग में होगा। इस बार जन्माष्टमी पर्व 23 व 24 अगस्त को मनाया जाएगा। इसमें 23 को स्मार्त व 24 अगस्त को वैष्णव जन्माष्टमी पूजन करेंगे। इसके लिए मंदिरों और घरों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोलन शहर व आसपास के क्षेत्र के कृष्ण मंदिर, सनातन धर्म मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। साथ ही सोलन शहर में जन्माष्टमी को लेकर बाजार में रौनक आ गई है। बाल गोपाल के जन्म से लेकर पूजा तक के लिए एक से बढ़कर एक सामान की खरीददारी हो रही है। इस बार गोपाल शृंागार के साथ फैशन में दिखेंगे। गॉगल्स और लाइट वाली पगड़ी पहने नजर आएंगे। सोलन की शालु ने बताया कि वह घर में जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए झूला व अन्य सामान लेने के लिए आई हैं। वह हर वर्ष इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। सुनीता ने बताया कि वह बाजार में बच्चों के लिए पोशाकें लेने आई हैं व बहुत ही आकर्षक पोशाकें मार्केट में उपलब्ध है।

कृष्ण जन्माष्टमी पूजन मुहूर्त

तिथिः 23 अगस्त, शनिवार

पूजा मुहूर्तः रात 12:01 बजे से 12:45 बजे तक