सोशल मीडिया पर छाया एमपी का ‘उसैन बोल्ट’

By: Aug 18th, 2019 12:02 am

रामेश्वर ने नंगे पांव 11 सेकंड में पूरी की 100 मीटर दौड़; वीडियो वायरल, खेल मंत्री बोले, उसे मेरे पास लाएं

नई दिल्ली – अगर 100 मीटर फर्राटा धावक की बात की जाए, तो आपके जेहन में जमैका के उसैन बोल्ट का ही नाम ही आएगा। कम-से-कम भारत के किसी धावक का नाम तो आपके दिमाग में नहीं ही आएगा, लेकिन भारत में भी बोल्ट है और यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख भी रहा है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के युवा धावक रामेश्वर की 100 मीटर फर्राटा दौड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दावा है कि रामेश्वर नंगे पांव 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ जाता है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब इस वीडियो को शेयर किया, तब केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस धावक को अपने पास भेजने का आग्रह किया। केंद्रीय खेल मंत्री के आश्वासन के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रामेश्वर को अतिशीघ्र मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित साई सेंटर पहुंचने के लिए कहा है। शिवराज सिंह ने युवा रामेश्वर का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि भारत ऐसी व्यक्तिगत प्रतिभा का धनी है। अगर इन्हें सही अवसर और सही प्लेटफॉर्म मिले तो ये लोग निश्चित तौर पर नया इतिहास रचते हुए दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बढ़ाया तो केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी इस धावक को समर्थन देने से खुद को नहीं रोक पाए। शिवराज ने लिखा कि मैं भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू से अपील करता हूं कि इस अभिलाषी एथलीट को उनकी प्रतिभा निखारने में मदद दें। इस ट्वीट के साथ शिवराज सिंह चौहान ने उस पत्रकार को भी धन्यवाद दिया है, जिसकी बदौलत उन तक यह वीडियो पहुंचा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रामेश्वरम 100 मीटर फर्राटा दौड़ को मात्र 11 सेकंड में पूरा कर रहे हैं। हमारे देश में अकसर यह कहा जाता है कि देश में खेल के क्षेत्र में प्रतिभा चाहिए तो गांवों की ओर कूच कीजिए। यहां मिलने वाले टैलेंट को अगर सही ढंग से तराशा जाए तो इंटरनेशनल लेवल पर देश को कई मेडल मिल सकते हैं। वीडियो में यह युवा एथलीट सड़क पर नंगे पांव दौड़ता दिख रहा है। चूने से 100 मीटर तक की मार्र्किंग इस वीडियो में नजर आ रही है और मात्र 11 सेकंड के इस वीडियो यह फर्राटा धावक अपने स्टार्टिंग प्वॉइंट से 100 मीटर दौड़ की फिनिशिंग लाइन को आराम से पार करता दिख रहा है।

बोल्ट के नाम है वर्ल्ड रिकार्ड

भारत में सबसे तेज 100 मीटर दौड़ का नेशनल रिकार्ड अमिया मलिक के नाम हैं, जिन्होंने 10.26 सेकंड में यह दौड़ पूरी की थी। पटियाला में शुक्रवार को 100 मीटर पुरुषों की दौड़ में नुजरत ने 10.81 सेकंड में रेस पूरी की। वहीं इस कैटेगरी का वर्ल्ड रिकार्ड जमैका के उसैन बोल्ट के नाम हैं, जिन्होंने 9.58 सेकंड में यह कारनामा कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App