स्कूलों पर भी टूट पड़ा अंबर

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

भारी बारिश के चलते; कहीं चारदीवारी गिरी, तो कहीं रिकार्ड को पहुंचा नुकसान

नालागढ़ -उपमंडल में हुई मूसलाधार बारिश से स्कूलों को भी नुकसान पहंुचा है। कई स्कूलों की चारदीवारी ढह गई, तो कई स्कूलों के दस्तावेज नष्ट हो गए हैं।  उपमंडल के गुल्लरवाला करसौली स्कूल में चारों ओर पानी घुसने के कारण टाइलें टूट गई हंै और चारदीवारी को क्षति पहंुची है। गुल्लरवाला करसौली स्कूल की प्रिंसीपल उपमा शर्मा ने बताया कि स्कूल में टाइलों वाले फर्श की अधिकतम टाइलें उखड़ गई हैं। चारदीवारी ढहने की वजह से परिसर में आवारा पशुओं का आना-जाना बेरोक-टोक जारी है। परिसर में पशुओं के गोबर व गंदगी का बोलबाला हो गया है। इन पशुओं द्वारा बच्चों को नुकसान पहंुचाने का भय सताने लगा है, इसलिए स्कूल प्रबंधन उपमंडल प्रशासन से मांग करता है कि जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इस बारिश से स्कूल की पांच लाख की संपत्ति को नुकसान हुआ है। उधर, प्राइमरी स्कूल बेली दयोड़ की हैड टीचर कमलेश कुमारी ने बताया कि स्कूल में बारिश का पानी घुसने से दस्तावेजों को क्षति पहंुची है। उन्होंने बताया कि हाजिरी रजिस्टर, दाखिलों का रिकार्ड, ईजीएस कैश बुक व बाउचर, बिल्डिंग फंड कैश बुक व स्पोर्ट्स फंड, पांचवीं कक्षा की अंसर शीट, लाइब्रेरी की किताबें, लाइब्रेरी स्टॉक, मैथ किट, साइंस किट, टीचर हाजिरी व रिजल्ट फाई आदि को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App