स्कूलों में स्थापित होगी जवानों की प्रतिमा

शहीद जवानों को मिलेगा सम्मान, आईटीबीपी ने शिक्षा विभाग से मांगा रिकार्ड

कांगड़ा –भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शहीदांे के स्मारक जिला कांगड़ा के सरकारी स्कूलांे में बनाए जाएंगे। आईटीबीपी के शहीदों के स्मारक उन्हीं स्कूलों में बनाए जाएंगे, जहां शहीद हुए जवान ने पढ़ाई की हो। स्कूलांे में शहीद जवान की प्रतिमा स्थापित करने के साथ पूरी जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी, जिससे कि युवा उनसे प्रेरणा ले सकंे। स्कूलों में आईटीबीपी शहीदों के स्मारक स्थापित करने हेतु आईटीबीपी मुख्यालय द्वारा शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया था, जिस पर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को इस बारे निर्देश जारी करते हुए जिला के समस्त स्कूलों से उनके क्षेत्र में शहीद हुए आईटीबीपी जवानों के संबंध में जानकारी मांगी है। इस सूचना को विभाग द्वारा आईटीबीपी मुख्यालय को भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार आईटीबीपी ने जिला कांगड़ा मंे आईटीबीपी के शहीद जवानांे की जानकारी मांगी है। आईटीबीपी द्वारा शहीद जवान के गांव के स्कूल मंे स्मारक का निर्माण शहीद जवान की याद में निर्मित किया जाएगा। इस स्मारक के निर्माण पर खर्च होने वाली राशि का भुगतान भी आईटीबीपी द्वारा वहन किया जाएगा।  स्मारक स्थापना हेतु स्कूलों में कार्यक्रम के आयोजन के साथ शहीद के परिवारों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाता है।  उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा गुरदेव सिंह ने बताया कि आईटीबीपी के शहीदों के स्मारक स्थापित करने को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है। यह स्मारक उन्हीं स्कूलांे में बनाए जाएंगे जहां पर शहीद ने पढ़ाई की होगी। जिला के सभी स्कूलांे से इस संबंध में जानकारी मांगी गई है।