स्कूल कैंपस के किनारे से निकालें सड़क

By: Aug 21st, 2019 12:20 am

केंद्रीय विद्यालय खलियार में प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान डीसी के पीडब्ल्यूडी को निर्देश

मंडी –उपायुक्त एवं केंद्रीय विद्यालय खलियार मंडी की बैठक प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में समिति ने वर्ष 2019-20 के लिए विद्यालय विकास निधि के तहत 39.27 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने विद्यालय के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने पर जोर दिया। विद्यालय प्रशासन को एक माह के भीतर सभी लंबित व नए निर्माण कार्यों के लिए योजना बनाने को कहा, ताकि निर्माण कार्य व्यवस्थित रूप से करवाए जा सकें। उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कार्यों के लिए राशि स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण व मरम्मत कार्य समय पर न होने का कड़ा संज्ञान लिया और खंड विकास अधिकारी सदर को शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए।  ऋग्वेद ठाकुर ने बैठक में सरकारी सदस्यों के अतिरिक्त उन विभागों के अधिकारियों को विशेष सदस्यों के तौर पर बुलाने को कहा, जिनसे जुड़े मामले लंबित हैं, ताकि उन्हें तुरंत निपटाया जा सके। उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय परिसर से गुजरने वाली सड़क को परिसर के किनारे से निकालनेे की जरूरत पर जोर दिया और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक महीने के भीतर सर्वे करके प्राक्कलन तैयार करने को कहा। उपायुक्त ने विद्यालय में फिजिकल लैब के लिए स्मार्ट रूम बनाने को 1.50 लाख रुपए देने का आश्वासन भी दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App