स्क्रब टायफस-डेंगू से बचके रहे बिलासपुर

By: Aug 30th, 2019 12:25 am

बिलासपुर  – एनआर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (चांदपुर) बिलासपुर ने स्क्रब टायफस और डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। अस्पताल के मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. उमेश व शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ शर्मा ने लोगों से अपील की है कि बच्चों या परिवार के किसी अन्य सदस्य को बुखार व खांसी होने पर इसे हल्के में न लें। जरा सी लापरवाही महंगी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्क्रब टायफस के  लक्षण दिखने पर वह तुरंत अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं। एनआर अस्पताल में स्क्रब टायफस, डेंगू व मलेरिया सहित दूसरे सभी रोगों की जांच व टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, एनआर अस्पताल की एमडी पूजा पाल ने बताया कि बरसात के चलते स्क्रब टायफस ने जिला भर में पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिला में अब तक कई लोग स्क्रब टायफस के पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि दवाइयां और बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम एनआर अस्पताल में ही उपलबध हैं। एनआर अस्पताल के मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. उमेश ने बताया कि आम तौर पर बरसात के मौसम में तेज बुखार से पीडि़त रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। यह बुखार स्क्रब टायफस भी हो सकता है। यह रोग एक जीवाणु विशेष (रिकेटशिया) से संक्रमित पिस्सु (माइट) के काटने से फैलता है जो खेतों, झाडि़यों व घास में रहने वाले चूहों में पनपता है। यह जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है और स्क्रब टायफस बुखार पैदा करता है। डा. उमेश ने बताया कि इस बीमारी के लक्ष्णों में तेज बुखार जो 104 से 105 डिग्री तक, जोड़ों में दर्द, शरीर में ऐंठन, गर्दन में गिल्टियां आदि शामिल हैं। उन्होंने इसकी रोकथाम के उपाय भी बताए, जिनमें शरीर को ढक कर रखें, घर के आसपास सफाई, जब भी खेतों में जाएं तो जुराबें इत्यादि पहनें, घर में कीटनाशक दवाइयों को छिड़काव करें। डा. उमेश ने कहा कि इससे संक्रमित रोगी को तुरंत अस्पताल में जाकर इलाज करवाना चाहिए। अस्पताल में मरीजों को गायनी, मेडिसिन व चाइल्ड ओपीडी सहित अन्य ओपीडी की सेवाएं दी जा रही हैं।

अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी सुविधा

एनआर अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, 24 घंटे आपातकाल, 24 घंटे फार्मेसी, 24 घंटे एंबुलेंस सेवाएं सभी मॉड्यूलर सुविधाओं के साथ हाई टेक ओटी, डीलक्स एसी रूम, जनरल वार्ड, उत्कृष्ट नर्सिंग देखभाल, हाय टेक प्रयोगशाला और डिजिटल एक्स- रे की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क मरीज किसी भी तरह की जानकारी के लिए एनआर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (चांदपुर) बिलासपुर के 97365-14253, 98161-42532 व 78071-61466 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App