स्टेट में दम दिखाएंगी रामपुर की तीन छात्राएं

रामपुर बुशहर – जिला शिमला के नेरवा में आयोजित हुई अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में रामपुर ब्लॉक के खिलाडि़यों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस प्रतियोगिता में रामपुर उपमंडल की हितेश्रा, बीना और प्रियंका समेत तीन छात्राओं ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब ये छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी। इस प्रतियोगिता में रामपुर ब्लॉक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय ओवर ऑल विजेता का खिताब भी अपने नाम किया है। अंडर-19 रामपुर के खेल प्रभारी प्रितम सिंह ठाकुर ने इस मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया छात्राओं की कड़ी मेहनत के बावजूद ही वे गोल्ड़ मेड़ल जीतने में सफल हो पाई है। ठाकुर ने बताया कि छात्रा वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता नेरवा में 17 से 21 अगस्त तक आयोजित की गई।  उन्होंने बताया प्रतियोगिता के सभी वर्गो में रामपुर खंड की खिलाडि़यों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। जिसमें प्रतियोगिता के भारतोलन मुकाबले में हितेश्रा ने 53 किलोभार, बीना ने 58 किलो और प्रियंका ने 69 किलोभार वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि सभी विजेता छात्राओं का चयन जंजैहली में आयोजित होने वाली  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। अब ये छात्राऐं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगी। वहीं खेल समन्वयक आरसी गुप्ता और डीपीई किन्नू दुर्गा प्रसाद ने विजेता छात्राओं को जीत पर बधाई दी है। गौर हो कि दुर्गम क्षेत्र किन्नू और गानवी की छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम देश और प्रदेश स्तर पर ऊंचा कर रही हैं। उधर, किन्नू स्कूल के प्रधानाचार्य डा. प्रताप ने बताया कि स्कूल पहुंचने पर विजेता छात्राओं का पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया जाएगा।