स्टोक्स ने कंगारुओं के मुंह से छीनी जीत

By: Aug 26th, 2019 12:03 am

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता इंग्लैंड

लीड्स -इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया को रोमांचक अंदाज में एक विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन का स्कोर बनाया था और फिर उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 67 रन पर ढेर कर 112 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। आस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 246 रन का स्कोर बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान इंग्लैंड के जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स ने 219 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्कों की मदद से 135 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का आठवां शतक लगाया। इंग्लैंड ने एक समय 286 रन तक अपने नौ विकेट गंवा दिए थे और उसे मैच जीतने के लिए अभी भी 73 रन की दरकार थी, जबकि उसका अंतिम विकेट शेष था। स्टोक्स ने इसके बाद आखिरी विकेट के लिए जैक लीच के साथ 73 रन की मैच जिताऊ साझेदारी कर आस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मैच आस्ट्रेलिया ने 251 रन से जीता था, जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App