स्नेल में तीन शव मलबे से निकाले

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

उतरकाशी और हिमाचल प्रशासन की ओर से चल रहे सर्च आपरेशन जारी, अभी और लोगों के दबने की आशंका

रोहडू -हिमाचल और उतराखंड की सीमा पर स्नेल में बादल फटने के तीसरे राहत कार्यों में जुटी दोनो प्रशासन की टीम ने तीन शव निकालने में सफलता हासिल की है। वहीं अन्य शवों को निकालने के लिए भी टीमों की ओर से सर्च अभियान जारी है। मृतको में संजोग छह साल पुत्र सागर नेपाली जो लक्ष्मी स्टोन क्रेशर मालिक जुब्बल के पास काम करता था। सुनील कुमार 24 पुत्र जिंदू राम गांव मसली तहसील चिड़गांव जिला शिमला और तीसरा शव राम प्रसाद पुत्र सुखमान गांव स्नेल शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तीन दिन पहले जब स्नेल में बादल फटा तो उस समय 15 से अधिक लोग, जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा काफी नेपाली भी थे। मलबे से बचने के लिए वे जिस दिशा में दौड़े तो अचानक मलवा उस दिशा में ही मुड़ गया और जिसमें काफी लोग मलवे में दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार या पांच लोग ही अपनी जान को बचाने में सफल हुए है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App