स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर चर्चा

By: Aug 28th, 2019 12:01 am

शिमला – शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने सरवीण चौधरी से शिमला और धर्मशाला स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास को सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। एक अन्य भेंट में सीएसआईआर इंस्टीच्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी, पालमपुर, कांगड़ा के निदेशक डा. संजय कुमार ने राज्यपाल को संस्थान की कार्य प्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हींग व केसर की खेती के उत्पादन के लिए प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि स्टार्टअप जैसे प्रायोजनों से जोड़कर लोगों को लाभ मिल सके। इसके बाद बीबीएन औद्योगिक संघ, सोलन के अध्यक्ष संजय खुराना के नेतृत्त्व में आए प्रतिनिधिमंडल से भी राज्यपाल से मुलाकात की। हिमुडा के उपाध्यक्ष परवीन शर्मा ने भी यहां राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App