स्मिथ के बिना बढ़त के इरादे से उतरेंगे कंगारू

By: Aug 22nd, 2019 12:06 am

इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया के बीच एशेज का तीसरा टेस्ट आज से, सीरीज में मेजबान 1-0 से आगे

लीड्स – एशेज सीरीज में 1-0 से आगे चल रही मेहमान आस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को यहां हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उतरेगी। इस बार कंगारू टीम को अपने स्टार बैट्समैन स्टीव स्मिथ के बिना ही खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच 251 रन से जीता था, जबकि वर्षा बाधित दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था। आस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ की कमी खलेगी। स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गए थे और फिर इसके बाद वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर पहले ही यह कह चुके हैं कि उनकी टीम 18 साल बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने के लिए दृढ़संकल्प है। दूसरी तरफ, मेजबान इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी। तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम की नजरें बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी दबाव बनाने की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App