स्वच्छ पर्यटन स्थलाें में नंबर वन बनेगा डलहौजी

By: Aug 24th, 2019 12:12 am

नेस्ले इंडिया ने रेसिटी नेटवर्क और डलहौजी नगर परिषद के सहयोग से शुरू किया अपना हिलदारी अभियान

डलहौजी –नेस्ले इंडिया ने रेसिटी नेटवर्क और डलहौजी नगर परिषद के सहयोग से शुक्रवार को डलहौजी में अपने हिलदारी अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य ठोस कचरा प्रबंधन की विधियों में परिवर्तन लाकर डलहौजी को भारत के सबसे स्वच्छ पर्यटन स्थलों में से एक बनाना है। इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि नेस्ले के निदेशक संजय खजूरिया और डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम  में 12 हाउसहोल्ड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को शहर में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।  नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा ने कहा कि सामूहिक अभियान का उद्देश्य विविध हितधारकों को एक समान मंच पर लेकर आना है। हमने अपने कचरा प्रबंधन प्रोफेशनल्स को मास्क, ग्लब और गमबूट का वितरण प्रारंभ कर दिया है। इस कार्य में नेस्ले इंडिया हमारा सहयोग कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होंगे। और हम डलहौजी को भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक बनाने के अपने प्रयास में सफल रहेंगे। डायरेक्टर कारपोरेट अफेयर्स नेस्ले इंडिया संजय खजूरिया ने कहा कि कंपनी के रूप में हमारा उद्देश्य है कि कोई भी प्लास्टिक कचरा जमीन पर न रह जाए। हमें डलहौजी में हिलदारी अभियान शुरू करने की खुशी है और हम स्थानीय अधिकारियों के सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। डलहौजी के होटल एसोसिएशन के सहयोग से हिलदारी अभियान की टीम ने 96 होटलों में एक पायलट जागरुकता अभियान चलाया और विविध स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियानों के लिए अनेक हितधारकों के साथ सहयोग किया। अब इस अभियान की प्रगति के साथ टीम घरों, बाजार, आफिस एवं इवेंट्स आदि विविध सेक्टरों के लिए विविध तरह के समाधान क्रियान्वित करेगी। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने सफाई कर्मियों को किटें भी प्रदान कीं। इस मौके पर हिलटॉप स्कूल की निदेशक पूनम धवन, उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार, पार्षद हरप्रीत सिंह, एयर कोमोडोर एन चतरथ व अशोक महाजन आदि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App