स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा चाकचौबंद

By: Aug 14th, 2019 12:15 am

15 अगस्त की सुरक्षा के लिए सिरमौर पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर तैनात किया पुलिस बल

नाहन –देश भर में स्वतंत्रता दिवस के दौरान प्रशासन व पुलिस द्वारा बरती जा रही चौकसी को लेकर जिला सिरमौर पुलिस भी स्तर्क हो गई है। 15 अगस्त की सुरक्षा के लिए जिला सिरमौर पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। क्योंकि जिला सिरमौर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से समीपवर्ती जिला माना जाता है। ऐसे में जिला सिरमौर के एंट्री प्वाइंट काफी संवेदनशील माने जाते हैं। इन प्रवेश द्वार से किसी प्रकार का प्रवेश शरारती तत्त्व का स्वतंत्रता दिवस के दौरान न हो इसके लिए सिरमौर पुलिस ने जिला के प्रवेश द्वार पर विशेष रैकी कर ली है तथा सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पड़ोसी राज्यों से जिला सिरमौर की सीमा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, पांवटा के यमुना पुल, खोदरी माजरी, मिनस, पच्छाद के साथ मिलती है। इन स्थानों पर पुलिस बल के विशेष दस्ते सादे वस्त्रों में तैनात कर दिए गए हैं जो पूरी तरह से स्तर्क रूप से अपनी गुप्त दृष्टि असामाजिक तत्त्वों पर रखेंगे। इसके अलावा एंट्री प्वाइंट पर क्लोज सर्किट कैमरे हाई पावर के लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस की टीमें भी संबंधित प्रवेश द्वार के समीप स्थित पुलिस थाना व पुलिस चौकियों से नजर रखेंगे। जिला पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदात स्वतंत्रता दिवस पर जिला में न हो इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। गौर हो कि जिला स्तरीय कार्यक्रम नाहन के ऐतिहासिक नाहन चौहान मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल उपस्थित होंगे। हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाईड की टीमें परेड के लिए विशेष तैयारियां कर रही हैं। चौगान मैदान में आयोजित की जाने वाली स्वतंत्रता दिवस परेड में पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पुलिस अधिकारी विद्यासागर द्वारा किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के लिए परेड की तैयारी का जिम्मा इंस्पेक्टर विजय कुमार को सौंपा गया है। परेड में एनसीसी के कैडेट के अलावा स्काउट एंड गाईड, शिशु विद्या निकेतन स्कूल, आदर्श विद्या निकेतन, जवाहर नवोदय विद्यालय व कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं भी परेड का हिस्सा बनेंगी, जबकि महिला टुकड़ी का नेतृत्व बबीता द्वारा किया जाएगा। गौर हो कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 के बाद अर्ल्ट घोषित किया गया है। किसी भी स्थान पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला सिरमौर की सुरक्षा पड़ोसी राज्यों के समीपवर्ती जिला होने के कारण चाक-चौबंद कर दी गई है। गौर हो कि पड़ोसी राज्यों से सिरमौर जिला की सीमाएं सटी होने के कारण इसे काफी संवेदनशील माना जाता है।

क्या कहते हैं एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा

15 अगस्त की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि देश भर में स्वतंत्रता दिवस पर अलर्ट होने की वजह से सिरमौर जिला के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी तरह के वाहनों व पैदल चलने वाले लोगों पर क्लोज सर्किट कैमरे के अलावा सादे वस्त्रों में तैनात पुलिस बल पैनी नजर रखे हुए है। संबंधित पुलिस थानों व पुलिस चौकियों को भी स्तर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App