स्वर्ण जयंती बस ने फ्री ढोईं सवारियां

By: Aug 6th, 2019 12:20 am

धारा-370 और 35 ए हटाने के फैसले की खुशी में …

गगल -केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा-370 और 35ए हटाने जाने के ऐतिहासिक फैसले से देश भर में जश्न का माहौल है । वहीं, गगल और आसपास के इलाके में भी पटाखे  व लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया गया । गगल में रह रहे विस्थापित हिंदू परिवार के सदस्य जो लगभग पिछले 30 वर्षों से कश्मीर में अपना घर व्यापार तक छोड़ कर आने को मजबूर हो गए थे । उन्हें भी धारा-370 और 35 ए के हटते ही आशा की किरण जाग गई है। अब केंद्र उनके पुनः पुनर्वास के बारे में भी कोई कड़ा कदम उठाएगी और वह वापस अपनी जन्मभूमि में जा सकेंगे। उधर, इसी खुशी में स्वर्ण जयंती बस के मालिक जतिंद्र कुमार ने  सोमवार को अपनी दोनों बसों में यात्रियों से किराया न लेने का बोर्ड अपनी बस में लगा दिया। उन्होंने धर्मशाला से कांगड़ा के बीच किसी भी यात्री से किराया नहीं लिया । गगल व्यापार मंडल प्रधान के नेतृत्व में भी गगल के दुकानदारों ने कश्मीर पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले  पर मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App