हमीरपुर डिवीजन की सभी स्कीमें शुरू

By: Aug 24th, 2019 12:15 am

आज से सुचारू रूप से मिलेगा पानी, पांच दिनों से आंशिक रूप से छोड़ी जा रही थी सप्लाई

हमीरपुर –आईपीएच हमीरपुर डिवीजन की सभी स्कीमें बहाल हो गई हैं। शनिवार से लोगों को सुचारू रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी, ताकि लोगों को पीने के पानी को लेकर ज्यादा परेशान न होना पड़े। पिछले चार-पांच दिनों से लोगों को आंशिक रूप से पानी की सप्लाई दी जा रही थी, उससे लोगों को राहत मिलेगी।  बता दें कि बीते सोमवार को हुई भारी बारिश से आईपीएच डिवीजन हमीरपुर की अधिकतर स्कीमों को काफी नुकसान पहुंचा था। स्कीमों में जहां गाद घूस आई थी वहीं मेन पाइपों का नामो निशान तक मिट गया था। डिवीजन को सबसे ज्यादा नुकसान हमीरपुर टाऊन व लगवालती बमसन प्रोजेक्ट में हुआ है।  ऐसे में लोगों को पिछले चार-पांच दिनों से आंशिक रूप से पानी की सप्लाई दी जा रही थी। लोग भी पानी की सप्लाई न आने से खासे परेशान थे। उन्हें हैंडपंप इत्यादि से पानी लाना पड़ रहा था। विभाग की मानें तो आईपीएच डिवीजन हमीरपुर को बरसात के मौसम में अभी तक नौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। विभाग के कर्मचारी कुआंे में भरी गाद व टूटी पाइपों को जोड़ने में दिन-रात लगे हुए थे, ताकि लोगों को जल्द से जल्द सुचारू रूप से पानी की सप्लाई छोड़ी जा सके। इसी का नतीजा है कि हमीरपुर डिवीजन की 89 सभी स्कीमें शुक्रवार को शुरू कर दी गई हैं। लोगों को शनिवार से सुचारू रूप से पानी की सप्लाई छोड़ी जाएगी। ऐसे में लोगों को अब पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App