हमीरपुर में ऑटो सेवा शुरू

हमीरपुर -जिला मुख्यालय हमीरपुर में भी बुधवार से ऑटो सेवा शुरू हो गई। ऑटो सेवा शुरू होने से जहां शहरवासियों को आवागमन के लिए टैक्सियों में दिए जाने वाले मोटे भाड़े से निजाता मिलेगी। वहीं, शहरवासी अब घरद्वार तक अपना सामान पहुंचा सकेंगे। शहर में ऑटो सर्विस की डिमांड काफी समय से की जा रही थी। बता दें किकरीब एक साल पहले रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस की ओर से शहर में ऑटो चलाने की बात कही गई थी। हमीरपुर में ऑटो सेवा शुरू होने से शहर के 11 वार्डों में रहने वाले लोगों समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी फायदा होगा। बता दें कि शहर की तंग गलियां होने की वजह से कई बार टैक्सियां लोगों के घर तक नहीं पहुंच पाती थीं। यदि वे पहुंच भी जाएं तो उन्हें मोड़ना मुश्किल होता था लेकिन ऑटो सेवा शुरू होने से काफी हद तक इस समस्या का समाधान होगा। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर शहर में तीन लोगों ने आरटीओ कार्यालय में ऑटो के लिए अप्लाई किया था। इसमें से एक व्यक्ति ने ऑटो खरीद लिया है, उसे शहर में चलने की अनुमति दे दी गई है। बता दें कि कोई भी व्यक्ति अपने ऑटो को 20 किलोमीटर के दायरे तक चला सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि शहरवासियों के अलावा शहर के आसपास के क्षेत्रों में जाने वाले लोगों के लिए भी यह ऑटो सेवा फायदेमंद होगी। खासकर शहर के कृष्णानगर और वार्डनगर, रामनगर और सुभाषनगर जैसे दूर के वार्डों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा, जहां के लिए बस सेवाएं नहीं हैं। इसके बारे में आरटीओ वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय हमीरपुर के अलावा नादौन, सुजानपुर, बड़सर और भोरंज उपमंडल में भी लोग ऑटो के लिए अप्लाई कर सकते हैं।