हरिपुरधार-बढ़ोल-कोरग मार्ग पर आवाजाही ठप

By: Aug 8th, 2019 12:21 am

लगातार हो रही बारिश से तीन दिन से वाहनों के थमे पहिए, लोग को झेलनी पड़ रही दिक्कतें

नौहराधार -चार-पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से हरिपुरधार-बढ़ोल-कोरग मार्ग पर पिछले तीन दिनों से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। तेज बारिश से मंगलवार करीब दोपहर तीन बजे से यातायात प्रभावित हो गया है। इस मार्ग पर सरकारी बसों की आवाजाही पिछले 24 घंटे से बंद है। इस मार्ग पर अब छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप हो गई है। बसों के बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे व अन्य सभी ग्रामीणों को बारिश में मीलों सफर पैदल करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर खुइशरा, बढोल, रनवा कैंची के पास भू-स्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मार्ग बंद होने से अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोग सड़क के दोनों तरफ खड़ी गाडि़यों में फंसे रहे। शाम को मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना लोगों ने लोक निर्माण विभाग को दे दी थी, मगर लोक निर्माण विभाग की जेसीबी बुधवार सुबह ही मार्ग को खोलने पहुंची है। शाम को खबर लिखे जाने तक मार्ग दुरुस्त नहीं हो सका। मलबा काफी ज्यादा होने के कारण रास्ते को खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस मार्ग में दो-तीन जगह पीछे से मलबा व बड़े पत्थर खिसक गए हैं। इस बारिश के चलते अधिकतर संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बसें निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही हैं। आजकल किसानों की नकदी फसल फ्रांसबीन, आलू व टमाटर मार्ग अवरुद्ध होने से खेतों में सड़ने की कगार पर पहुंच गई है। फ्रांसबीन कच्ची फसल होती है। तुड़ान के बाद तुरंत इस फसल को मंडियों में पहुंचाना पड़ता है। चार-पांच दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जिला के कई इलाकों में भू-स्खलन हो रहा है। नदी-नाले पूरी तरह उफान पर हैं। सोलन-मिनस मार्ग पर कई पुल और पुलियों पर जल भराव बड़ी तेजी से हो रहा है। पानी कई बार सड़क से उपर बहने लगता है, जिससे कई घंटे तक गाडि़यों को पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है। उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता देशराज ने बताया कि यह मार्ग शाम तक दुरुस्त हो जाएगा। सुबह से जेसीबी इस मार्ग में लगी है। कई जगह मार्ग अवरुद्ध हुआ है। बीच-बीच में बारिश का दौर भी लगा है जिस कारण से समय लग रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App