हरियाणा में कल नहीं मिलेगी दवाइयां

By: Aug 25th, 2019 12:01 am

 चंडीगढ़ -हरियाणा की सभी सरकारी संस्थाओं में कार्यरत फार्मासिस्ट अपनी मांगों की अनदेखी के विऱोध में 26 अगस्त सोमवार को सामूहिक अवकाश पर  रहेंगे, जिससे कहीं भी दवा नहीं मिल पाएगी। एसोसिएशन  गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष विनोद दलाल ने शनिवार को बताया कि फार्मासिस्ट की मुख्य मांग इस वर्ग की पे अनोमली दूर करके 4600 ग्रेड  पे की है, जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री दे चुके हैं ,उसके बावजूद वित्त विभाग फाइल पर कुंडली मारे बैठा है। उन्होंने  कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा काम का बोझ उठाने वाला फार्मासिस्टों ने जनता के हित को हमेशा सर्वोपरि रखा और कभी  हड़ताल नहीं की और न ही आंदोलन का रुख अपनाया।  सरकार की लगातार अनदेखी ने  इस वर्ग को पीछे धकेल दिया, जिससे पूरे प्रदेश के फार्मासिस्ट वर्ग में रोष है। गत लंबे समय से यह वर्ग बातचीत के माध्यम से अपनी मांगे उठा  रहा है पर सरकारी तंत्र का नकारात्मक रवैया आंदोलन पर मजबूर कर रहा है। श्री दलाल ने सरकार को आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर  गौर नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा क्योंकि यह आंदोलन  पैसे के लिए नहीं बल्कि इस वर्ग के सम्मान का है।  बता दें कि राज्य में कुछ समय के भीतर चुनाव आने वाले हैं। अतः इस प्रकार प्रदेश के कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना कहीं न कहीं राज्य सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फार्मासिस्ट की इस हड़ताल को किस प्रकार से नियंत्रित करते हैं और कर्मचारियों के हित के लिए क्या कार्रवाई करते हैं। क्योंकि प्रदेश में यदि वर्तमान सरकार को पुनः वापसी करनी होगी तो राज्य कर्मचारियों को नाखुश रखना खतरे से खाली नहीं होगा।

छह अगस्त को भी किया था प्रदर्शन

उल्लेखनीय है फार्मासिस्ट  वर्ग गत छह अगस्त से काली पट्टी बांधकर, गेट मीटिंग कर तथा 18 अगस्त को  करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करके अपना लगातार विरोध जारी रखे  हुए है। एसोसिएशन ने सभी कर्मचारी संगठनों को पत्र लिखकर उनके हकों के लिए  लड़ाई में समर्थन मांगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App