हरियाणा में टूटेगी कांग्रेस

By: Aug 19th, 2019 12:07 am

हुड्डा ने छेड़े बगावत के सुर; कहा, अनुच्छेद 370 पर भटक गई पार्टी

रोहतक – हरियाणा की राजनीति में भूचाल लाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कांग्रेस के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ दिए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस भी कुछ भटक गई है। परिवर्तन महारैली में श्री हुड्डा ने कहा कि वह सारी पाबंदियों से मुक्त होकर आए हैं और जो कुछ कहेंगे मन से कहेंगे। उन्होंने आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार होने की भी बात कही और कहा कि आप साथ दो, मैं चंडीगढ़ में आपकी सरकार बनाकर दूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लक्ष्य एक ही है और एक ही नारा है जिसे लेकर आपको जाना है – ‘खट्टर सरकार एक धोखा है हरियाणा बचा लो एक मौका है।’  उन्होंने कहा कि उनका परिवार चार पीढि़यों से कांग्रेस में है। उन्होंने हमेशा देशहित और पार्टीहित की सोच रखी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले पर उनकी पार्टी भी कुछ भटक गई और उनके बहुत सारे साथियों ने विरोध किया, लेकिन जहां तक देशभक्ति और स्वाभिमान का सवाल है उन्होंने न किसी से समझौता किया है और न ही करेंगे।  उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव पास किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस पर राजनीति न करे। उन्होंने सवाल पूछा कि हरियाणा की भाजपा किस बात पर इतरा रही है। विधानसभा में प्रस्ताव के समर्थन में भाजपा भी थी और वह भी थे। हरियाणा की भाजपा इकाई ने अलग से क्या कर दिया। जो  370 की आड़ लेकर राजनीति कर रही है।  अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। रैली में विधायक रघुवीर कादयान ने श्री हुड्डा को ‘भविष्य की कार्रवाई’ निर्धारित करने के लिए अधिकृत करता एक प्रस्ताव पेश किया, जिस पर श्री हुड्डा ने कांग्रेस को लेकर कहा कि वह अकेले कोई फैसला नहीं कर सकते। इसका फैसला चंडीगढ़ में 25 सदस्यीय समिति करेगी।

भाजपा से पांच साल का हिसाब लेना न भूलें

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भाजपा के नेताओं से 370 की आड़ में पांच साल का हिसाब लेना न भूलें। अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App