हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 164 अंकों की उछाल

हफ्ते के पहले ही दिन की तरह मंगलवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 164 पॉइंट ऊपर 37,658 पर खुला, जबकि एनएसई का सूचकांक निफ्टी फिफ्टी 0.51% की तेजी के साथ 11,106.55 पर खुला। हालांकि शुरुआती आधे घंटे में ही सेंसेक्स ने तेजी गंवाई और निफ्टी लाल निशान पर पहुंच गया। सुबह 9:45 के आसपास सेंसेक्स 79.39 पॉइंट्स ऊपर 37,578.22 पर रहा जबकि निफ्टी 0.04% गंवाकर 11,053.80 पॉइंट्स पर रहा। इससे पहले सोमवार को बूस्टर के असर और अमेरिका और चीन में सुलह की आस से सेंसेक्स ने सबसे बड़ी तेजी दर्ज की थी। सोमवार को सेंसेक्स 792.96 अंकों की तेजी के साथ 37,494.12 पर और निफ्टी 228.50 अंकों की तेजी के साथ 11,057.85 पर बंद हुआ था।