हलाहं स्कूल ओवरऑल बेस्ट

By: Aug 13th, 2019 12:19 am

बकरास खंड की अंडर-14 छात्रा वर्ग की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया दमदार प्रदर्शन

शिलाई -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं में खेली गई बकरास खंड की अंडर-14 छात्रा वर्ग की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन समारोह में बतौर  मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महासचिव  द्रोपदी शर्मा रही। सर्वप्रथम विद्यालय परिवार ने मुख्यातिथि तथा उनके साथ आई हुई तीनों पंचायत की महिला महिला मंडल प्रधान, सदस्यगण एवं आंगनबाड़ी सदस्यों का ढोल-नगाड़ों फूलमालाएं बैज, टोपी व शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी राम भाई शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की। खेलकूद प्रतियोगिता में खेले गए मैचों में वालीबॉल में मिलाह प्रथम जरवा जुनेली द्वितीय कबड्डी में जरवा जूनेली प्रथम लौजा द्वितीय खो-खो में हलाहं प्रथम , लौजा द्वितीय, बैडमिंटन में मिलाह प्रथम हलाहं द्वितीय, योगा में जरवा जुनेली प्रथम, मिलाह द्वितीय चैस में हलाहं प्रथम, मिलाह द्वितीय, एथलेटिक्स एकांकी समूह गान व लोकनृत्य में हलाहं ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में जरवा जुनेली की दीक्षा प्रथम लौजा कमली द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में हलाहं की साक्षी प्रथम व नेहा द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में हलाहं की मीनाक्षी प्रथम व नेहा द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में हलाहं की साक्षी प्रथम व मीनाक्षी द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में हलाहं की  साक्षी मीनाक्षी  व नेहा प्रथम स्थान पर रही। इसी तरह गोला फेंक में हलाहं की मीनाक्षी प्रथम जरवा जुनेली की काजल द्वितीय, चक्का फेंक में निकिता जरवा जुनेली प्रथम व मिलाह की नेहा द्वितीय, लंबी कूद में हलाहं की नेहा प्रथम, ऊंची कूद में जरवा जुनेली की दीक्षा प्रथम व हलाहं की साक्षी दूसरे स्थान पर रही। इस प्रकार से कुल मिलाकर अंडर-14 छात्र व छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ  खिताब राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं के नाम रहा! समारोह के दौरान करेवा प्रधानाचार्य राम भज शर्मा, ग्राम पंचायत के प्रधान यशपाल ठाकुर सचिव शर्मा चंद शर्मा एवं खंड प्रभारी ईश्वर राणा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए! राम भज शर्मा ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्राओं को प्रियंका नेगी, निर्मला चौहान, ऋतु नेगी, सुषमा शर्मा, गोपी शर्मा व साक्षी शर्मा की तरह मेहनत करनी चाहिए ताकि आपकी सिलेक्शन भी साई होस्टल धर्मशाला एवं बिलासपुर के लिए सुनिश्चित हो। प्रतियोगिता में ओएसडी की भूमिका निभा रहे शारीरिक शिक्षक ईश्वर राणा, रमेश शर्मा, ओम प्रकाश, भाग सिंह राणा, रमेश शर्मा, रामचंद्र ठाकुर, देवराज शर्मा, मैस प्रभारी आत्मा राम ठाकुर  व उनकी  समस्त टीम  मेला कमेटी के प्रधान  कुदन सिंह  चौहान  तथा  छात्राओं के साथ  आए हुए  सभी अध्यापकों  तथा  मैस में अपनी सेवाएं  दे रहे  सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के  स्वयंसेवीयों  को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App