हाई कोर्ट के आदेशों पर मानवा में खुली उचित मूल्य की दुकान

राजगढ़ -उपमंडल राजगढ़ के पझौता क्षेत्र के गांव मानवा के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत होने से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। मानवा गांव के जय प्रकाश ने बताया कि उनके गांव में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए यहां के  लोगों द्वारा अनेकों बार जिला प्रशासन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने भी समस्या का निवारण नहीं किया और ग्रामीणों को  न्याय के लिए माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। एक लंबे संघर्ष के उपरांत आखिर मानवा में उचित मूल्य की दुकान धामला सहकारी समिति के अंतर्गत स्वीकृत हो गई है और अब लोगों को कई किलोमीटर की दूरी तय नहीं करने पड़ेगी। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त, 2019 मानवा में इंस्पेक्टर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आवश्यक दस्तावेज धामला सहकारी समिति के सचिव सत्येंद्र चौहान को सौंप दिए हैं। मानवा गांव के नैन सिंह, परस राम, रतन लाल, राजेंद्र कुमार, पुरषोत्तम, सुनील जाल्टा, रंजोत सिंह, जय प्रकाश, सत्यपाल, कल्याण सिंह, देवी राम, सुरेंद्र पाल, सुरेश कुमार, प्रेम सिंह सरोल्टा, महेंद्र सिंह इत्यादि लोगों ने माननीय उच्च न्यायालय व संबंधित विभाग का इस  फैसले के लिए आभार व्यक्त किया है। उधर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पदम देव ने मानवा में उचित मूल्य की दुकान खोलने की पुष्टि की।