हाथों में हथियार लेकर रोमांचक सफर पर निकले पीएम मोदी

By: Aug 13th, 2019 12:06 am

पीएम नरेंद्र मोदी ने मशहूर टीवी शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में शिरकत की। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर सफर है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हवाई रूट बंद करने के कारण बेयर ग्रिल्स एक हेलिकॉप्टर से उस जगह पर पहुंचते हैं, जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली होती है। हेलिकॉप्टर से उतरते ही वह पीएम से मिलने के लिए चार किमी पैदल चलते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बेयर ग्रिल्स के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचना एक अलग अनुभव है। पीएम ने कहा कि यह दुनिया के लिए यह एक अलग तरह का अनुभव होगा। बेयर ग्रिल्स से मुलाकात से पहले पीएम प्रसन्नता जाहिर करते हैं। पीएम कार से ही कहते हैं कि हम बेयर के साथ जिम कार्बेट की तरफ चल पड़े हैं। बेयर ने कहा कि वह भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री से मिलने को आतुर हैं। बेयर बताते हैं कि यह उनका पहला भारत दौरा नहीं है। जिम कॉर्बेट पार्क के बारे में पीएम बताते हैं कि यहां पहाड़, प्रकृति, नदी और तालाब शानदार हैं। पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति से संघर्ष करते हैं तो यह खतरनाक होता है, लेकिन हम प्रकृति से संतुलन बना लेते हैं तो वह भी हमारी मदद करती है। पीएम मोदी और ग्रिल्स की चर्चा के दौरान वहां से एक हाथी गुजरता है तो मोदी ग्रिल्स का ध्यान उस तरफ आकर्षित करते हैं। पीएम ने ग्रिल्स के चर्चा के दौरान अपनी शुरुआती जिंदगी के बारे में बताया। पीएम ने कहा, हम छोटे थे तो साबुन के पैसे नहीं होते थे। सर्दियों में जब ओस की बूंद का इस्तेमाल साबुन की जगह करते थे। यह प्रकृति के साथ हमारा सामंजस्य था। पीएम ने कहा कि मैं स्कूल के बाद अपने पिता के साथ उनकी मदद करता था। वह रेलवे स्टेशन पर लोगों को चाय पिलाते थे। इस दौरान ग्रिल्स टाइगर के होने की चिंता जताते हैं। इस पर पीएम कहते हैं कि यह टाइगर का ही इलाका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App