हाथ में जूते उठा पढऩे चले हम

By: Aug 2nd, 2019 2:07 pm

देश का भविष्य पढ़ाई के लिए जूते हाथ में उठाए किस तरह अपनी जान जोखिम में डाल रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है। जयसिंहपुर मुख्यालय के कंबर दुर्गा चंद महाविद्यालय में जहां वर्षों बीत जाने के बाद भी खड्ड पर पैदल ओवरव्रीज नहीं बन पाया है, वहीं सरकार द्वारा दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं गई है। भरी बरसात में छात्रों को खड्ड पार करनी पड़ती है। कालेज के लिए सड़क भी है, लेकिन कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। यह सड़क कीचड़ व भांग के पौधों से भरी पड़ी है। अब सरकार ने कालेज के लिए करोड़ों रुपए खर्च दिए हैं, लेकिन एक छोटी सी रकम ओवरब्रिज पर क्यों नहीं खर्ची जा रही है, समझ से परे है।
लम्बागांव से कुलवंत शर्मा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App