हार्ड वर्क करें हिमाचली युवतियां

By: Aug 8th, 2019 12:06 am

‘फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया-2019’ शिवानी जाधव का पूरा ध्यान ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल-2019 का ताज जीतने पर है और वह इसके लिए भरपूर मेहनत भी कर रही हैं। बावजूद इसके, उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से विशेष इंटरव्यू के लिए समय निकाला। पेश हैं साक्षात्कार के मुख्य अंश…

विशेष साक्षात्कार

दिव्य हिमाचलः अपनी शानदार सफलता का श्रेय आप किसे देना चाहेंगी?

शिवानी जाधवः मेरी फैमिली नहीं है मुझे शुरू से बहुत ज्यादा स्पोर्ट किया है। आज मैं जो भी हूं वह उनके वजह से हूं तो पूरा श्रेय फैमिली को जाता है।

दिव्य हिमाचलः मिस ग्रैंड इंडिया का ताज जीतने के बाद अपने जीवन में क्या परिवर्तन देखती हैं?

शिवानी जाधवः एक लड़की होने के नाते मुझे कोई चेंज नहीं दिखता, परंतु मेरा जीवन काफी बदल गया है। पहले से ज्यादा काफी बिजी हो गई हूं और लोगों का मेरी तरफ देखने का नजरिया भी काफी बदल गया है। आज छोटी लड़कियां  मुझे इंस्पिरेशन के नजर से देखती है तो लगता है, काफी परिवर्तन हुआ है।

दिव्य हिमाचलः वेनेजुएला में होने जा रही मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2019 प्रतियोगिता के लिए क्या तैयारी कर रही हैं?

शिवानी जाधवः तैयारी तो काफी जोरों से शुरू है। अब तो बस मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2019 का ताज लेकर इंडिया आना है।

दिव्य हिमाचलः ग्लैमर वर्ल्ड में नाम कमाने की इच्छा रखने वाली हिमाचली युक्तियों को क्या संदेश देना चाहेंगी?

शिवानी जाधवः ग्लैमर वर्ल्ड जितना एक्साइटिंग भरा बाहर से लगता है, उससे ज्यादा हार्डवर्क करना पड़ता है और मैं कहना चाहूंगी अगर आपको इच्छा है तो आप इस दुनिया में जरूर कदम रखिए। खुद पर विश्वास रखिए क्योंकि इस इंडस्ट्री में बहुत सारी अपॉर्चुनिटी आप को मिलेंगी और बहुत कुछ है, जो आप इस प्लेटफार्म से कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App