हिमाचल को टूरिज्म में दो अवार्ड

By: Aug 6th, 2019 12:08 am

बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन के साथ सर्वश्रेष्ठ हिल स्टेशन ऑफ दि ईयर का खिताब

कुल्लू – पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश जहां देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बनी हुई है। एक बार फिर हिमाचल प्रदेश बेस्ट टूरिज्म के लिए देश् में नंबर वन पर रहा है। एक साथ हिमाचल टूरिज्म विभाग ने दो अवार्ड हासिल कर यहां की नैसर्गिक एवं शांत वादियों पर चार चांद लगा दिए हैं। बता दें कि बंगलूर में आयोजत आईआईटीएम में हिमाचल प्रदेश को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ दि ईयर के साथ-साथ बेस्ट हिल स्टेशन ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जब लगभग दस राज्यों के टूरिज्म को लेकर सेंटर टूरिज्म डिपार्टमेंट ने सर्वेक्षण किया तो हिमाचल में टूरिज्म की गतिविधियों को देखकर इस पहाड़ी प्रदेश को नंबर वन पाया। बता दें कि बंगलूर में देश के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेबल मार्ट में हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, अंडमान, बंगाल, उत्तराखंड, केरल, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के पर्यटन विभाग के साथ-साथ होटल, रिजार्ट, ट्रेवल एजेंसी के अलावा आर्ट एंड कल्चर से व्यवसाइयों ने भाग लिया था। यहां पर विभागों ने बकायदा अपने-अपने राज्यों के पर्यटन स्थलों के स्टाल लगाए थे। स्टाल में हिल स्टेशन के अलावा एडवेंचर से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाई गई थीं। पहली बार इस मार्ट में हिमाचल प्रदेश ने देशी-विदेशी मेहमानों को एक बड़ी स्क्रीन लगाकर पहाड़ी राज्य के पर्यटन स्थलों को दिखाया। इसमें काफी संख्या में सितंबर महीने में हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों में घूमने आने के लिए टूरिज्म विभाग के पास मेहमानों ने इन्क्वायरीज कर दी  है। सोमवार को बंगलूर में आयोजित आईआईटीएम मार्ट संपन्न हुआ। समापन समारोह के दौरान हिमाचल को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ दि ईयर और बेस्ट हिल स्टेशन ऑफ दि ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड लेकर हिमाचल प्रदेश के दो अधिकारी, टूरिज्म विभाग से टूरिस्ट इन्फार्मेशन अधिकारी मंडी-बिलासपुर रितेश पटियाल और एचपीटीडीसी सीनियर मैनेजर संदीप ठाकुर वापस लौटे हैं।  लिहाजा, दोनों अधिकारियों ने मार्ट में अपने हिमाचल का बेहतरीन टूरिज्म दिखाकर यहां के पर्यटन को देश् भर में शिखर पर पहुंचा दिया है। हिमाचल की प्रदर्शनी में  तीर्थन वैली, बीड़, जंजैहली, चांसल, महाराणा प्रताप सागर, सराहण, चंद्रताल, की मॉनेस्ट्री, शिकारी देवी, रिवालसर, कमरूनाग लेक, रेणुका, मणिमहेश, बरोट, चायल पैलेस, एडवांस स्टडी, सोलंग वैली, ज्वालाजी को डिस्प्ले पर रखा गया था। इन पर्यटन स्थलों को पर्यटकों ने काफी पसंद किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App