हिमाचल पर टूट पड़ा अंबर

By: Aug 17th, 2019 12:40 am

कुल्लू में पहाड़ी खिसकी, भू-स्खलन की चपेट में आने से महिला की मौत

सैंज  – सैंज घाटी की रैला पंचायत के पाशी गांव में भू-स्खलन और पेड़ की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रैला पंचायत के पाशी गांव की महिला कलाबंतु घास लाने के लिए जंगल मे गई थी। अचानक भारी बारिश होने के कारण जंगल में भू-स्खलन हुआ और पेड़ और मलबे  में दब जाने से उसकी मौत हो गई है। पंचायत के उपप्रधान बालमुकुंद ने बताया है कि कलाबंतु गुरुवार सुबह जंगल में घास लाने गई थी। जब दोपहर तक घर नहीं लोटी लौटी तो परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी खोज शुरू की। काफी तलाशने के बाद उन्होंने पाया कि खड़गचा के जंगल में एक जगह भारी भू-स्खलन हुआ है और  कलाबंतु  का शव उस जगह पर एक पेड़ व पत्थरों के बीच में दवा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि कलाबंतु 65 वर्ष की थी व  देवता रिंगू नाग के कारदार चेत राम उर्फ  हीरा सिंह पत्नी थी। हादसे की सूचना मिलते ही रैला पंचायत के ग्रामीण व देव समाज शोक में डूब चुका है। उधर ग्रामीण भगत राम,  देव राज, खीमी राम, उधो राम, चुनी लाल, केहर सिंह,  विद्याधर, प्रधान ग्राम पंचायत रैला खीमदासी देवी, उप प्रधान बालमुकुंद, पंचायत समिति सदस्य प्रतिभा पालसरा ने सरकार से मांग की है कि महिला के परिवार को जिला प्रशासन व सरकार की तरफ से उचित राहत राशि मुहैया करवाई जाए। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

बारिश ने अस्त-व्यस्त किया बीबीएन सरसा का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीण बहा

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं उफनती नदियां भी खूब कहर ढा रही हैं। गुरुवार रात भारी बारिश के बाद उफान पर आई सरसा नदी की लहरों ने एक व्यक्ति को अपने आगोश में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी लाश आसपुर कोटा थर्मल प्लांट (पंजाब)के पास बरामद हुई है। मृतक नालागढ़ के सैणीमाजरा में मिठाई की दुकान पर काम करता था और हादसे के वक्त सरसा नदी पार कर अपने घर जा रहा था, लेकिन इसी दौरान नदी के तेज बहाब में बह गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। बताते चलें कि बीबीएन में इस बार बारिश मौत बन कर बरस रही है बीते 15 दिन के भीतर ही तीन लोग नदी में डूब कर जान गंवा बैठे है। बद्दी की बाल्द नदी में दो प्रवासियों की उफनती नदी में डूबने से मौत हो चुकी है और अब नालागढ़ के तहत सरसा नदी में एक व्यक्ति की तेज बहाब में आकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान धर्मपाल पुत्र नराता राम निवासी प्लासी डाकघर प्लासी कलां तहसील नालागढ़ के रूप में हुई है। वह हादसे के समय अपने घर जाने के लिए सरसा नदी पार कर रहा कि अचानक जलस्तर बढ़ने से वह बह गया। एएसपी बददी एन के शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लाश का पोस्टमोर्टम करवाकर उसे अन्तिम संस्कार के परिजनो के हवाले कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App