हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

By: Aug 10th, 2019 12:01 am

प्रदेश सरकार ने देर रात बदले कई अफसर, अतिरिक्त दायित्व भी सौंपे

शिमला – हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर शाम 14 आईएएस अधिकारियों के तबादला व अतिरिक्त कार्य संबंधी आदेश जारी किए हैं। इनमें राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति का दायित्व भी संभालेंगे। निशा सिंह को तकनीकी शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है। प्रभोद सक्सेना अपने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त एमपीपी एंड पावर व एनसीईएस के प्रधान सचिव और अपीलेट  टैक्स ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। कमलेश कुमार पंत शिक्षा विभाग में प्रिंसीपल सेक्रेटरी का कार्यभार देखेंगे। उनके पास नगर नियोजन विभाग प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। ओंकार चंद शर्मा फाइनांशियल अपील्स का कार्यभार भी देखेंगे। डा. पूर्णिमा चौहान युवा सेवाएं विभाग के सचिव का कार्यभार अतिरिक्त रूप से देखेंगी। इनके अलावा राकेश कंवर जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग के अतिरिक्त डायेक्टर का कार्यभार संभाले रहेंगे। राजेश शर्मा अब पब्लिक फाइनांस और पब्लिक इंटरप्राइजिज- कम-स्पेशल सेक्रेटरी फाइनांस के डायरेक्टर की कुर्सी संभालेंगे। मानसी सहाय ठाकुर को खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंधक निदेशक का दायित्व भी सौंपा गया है। ललित जैन अब ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के निदेशक तैनात किए गए हैं, जबकि देवेंद्र कुमार रत्न निदेशक आयुर्वेद होंगे। कृतिका कुलहारी को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। रघुवीर सिंह वर्मा रेवन्यू ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में डायरेक्टर बनाए गए हैं। इनके अतिरिक्त हेमराज बैरवा शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंधक निदेशक तैनात किए गए हैं।

एचएएस अधिकारी भी तबदील

शिमला – प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर रात एचएएस अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश भी जारी किए। इनमें संजीव सूद को भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड का सचिव तैनात किया है, जबकि रविंद्र नाथ शर्मा को आईजीएमसी शिमला में सह निदेशक लगाया गया है। राम्या चौहान तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में रजिस्ट्रार होंगी, जबकि सूरी दास नेगी सामाजिक न्याय विभाग के उप सचिव का दायित्व संभालेंगे। वरिंद्र शर्मा उदयपुर के उपमंडल अधिकारी नागरिक लगाए गए हैं, जबकि पूनम को प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीच्यूशंस रेगुलेटरी कमीशन का सचिव बनाया गया है। इनके अलावा एचएएस अधिकारी राज कृष्ण आरटीओ हमीरपुर व राम प्रसाद एसी टू डीसी चंबा का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।

14 आईएफएस 10 डीएफओ बदले

शिमला – हिमाचल सरकार ने 14 आईएफएस और 10 एचपीएफएस अधिकारियों का तबादला किया है। एक आईएफएस को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। शुक्रवार को ये तबादला आदेश जारी किए गए हैं। तबदील किए गए आईएफएस अधिकारियों में  एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ  अजय श्रीवास्तव को सीपीडी आईडीपी सोलन लगाया गया है। सीसीएफ ईको टूरिज्म शिमला संजय सूद सीसीएफ  एम एंड ई शिमला का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। सीसीएफ टी रामपुर अनिल ठाकुर को सीसीएफ वाइल्ड लाइफ शिमला लगाया गया है। सीसीएफ एम एंड ई शिमला नागेश कुमार अब सीपीडी एचपीएफईएम जाईका शिमला होंगे। निदेशक एफटीआई चैल बीएस राणा को सीएफ नाहन लगाया गया है। सीएफ  आईटी जीआईएस एमआईएस शिमला पुष्पेंद्र राणा को सीएफ एचआरडी आईटी जीआईएस एमआईएस शिमला में तैनाती दी है। डीसीएफ वाइल्ड लाइफ  चंबा निशांत मंढोत्रा अब डीसीएफ  चंबा होंगे। सीएफ नाहन बीएल नेगी को सीएफ  रामपुर लगाया गया है। इसी तरह डीसीएफ  वाइल्ड लाइफ हमीरपुर कृष्ण कुमार को डीसीएफ  रामपुर के रूप में तैनाती दी गई है। डीसीएफ  हमीरपुर प्रीति भंडारी अब डीसीएफ  वाइल्ड लाइफ सराहन होंगी। संयुक्त निदेशक एफटीआई सुंदरनगर राहुल एम रोहाणे अब डीसीएफ वाइल्ड लाइफ  धर्मशाला एट हमीरपुर होंगे। डीसीएफ रिसर्च सुंदरनगर एलसी बंदना को डीसीएफ  हमीरपुर के पद पर तैनाती दी गई है। डीसीएफ  ठियोग पटेल नितिन कुंडलिक अब डीसीएफ  डलहौजी होंगे। डीसीएफ कोटगढ़ अरविंद कुमार को डीसीएफ  चौपाल लगाया गया है। डीसीएफ वाइल्ड लाइफ  सराहन धर्मवीर मीना को डीसीएफ  भरमौर में तैनाती दी गई है। उधर, हिमाचल वन सेवा के अधिकारियों में डीएफओ रामपुर अशोक कुमार नेगी को डीएफओ ठियोग लगाया गया है, जबकि डीएफओ जोगिंद्रनगर राजीव कुमार अब डीएफओ वाइल्ड लाइफ  चंबा होंगे। डीएफओ डलहौजी राकेश कटोच को डीएफओ जोगिंद्रनगर लगाया गया है, वहीं डीएफओ चौपाल से डीएफओ राजगढ़ के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे जंगवीर सिंह दुल्टा को जीएम आर एंड टी फैक्टरी बिलासपुर लगाया है। डीएफओ करसोग राज कुमार डीएफओ किन्नौर होंगे। डीएफओ कुनिहार सतीश कुमार नेगी को डीएफओ करसोग, डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा को डीएफओ चुराह लगाया गया है। जीएम आर एंड टी फैक्टरी बिलासपुर नीना देवी को डीएम नूरपुर लगाया है, जिनके पास एचएसडी भदरोआ का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। एसीएफ कुनिहार संजीव सूद को एसीएफ शिमला अर्बन व एसीएफ शिमला अर्बन पवन कुमार को एसडीएफ  स्वारा में डीएम के पद के समकक्ष लगाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App