हिम गौरव आईटीआई के 53 युवाओं को नौकरी

संतोषगढ़ –हिमाचल सरकार व भारत सरकार द्वारा क्राफ्ट ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत संचालित हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ में शनिवार को बद्दी स्थित देश की मशहूर कंपनी सेटेसएलिट प्राइवेट लिमिटेड की एचआर टीम द्वारा हिम गौरव आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन, फिटर व इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक्स के ट्रेनियों को रोजगार मेले में कंपनी द्वारा 109 युवओं की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया गया। जिसमें से 53 युवाओं को कंपनी द्वारा चयनित किया गया। कंपनी के एचआर मनैजर  सुधीर कुमार राजपूत व हीमांशू ने बताया कि इन चयनित युवाओं को कंपनी द्वारा नीम एक्ट के अंतर्गत भर्ती किया गया है तथा हर साल इनके मेहनतनामे में बढ़ोतरी की जाएगी साथ ही ईपीएफव ईएसआई की भी सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ अनुपम गुप्ता व नितिन भरोटे मेंटेनेंस विभाग से साक्षात्कार के लिए आए थे। हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ के प्लेसमेंट अधिकारी निशांत जोशी ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 20 अगस्त तक ज्वाइन करने का समय दिया गया है। इस मौके पर हिम गौरव के प्रबंधक रणवीर सिंह, ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक गुरनिंद्र, नरेश, सुमित, संदीप, मनमोहन, संदीप कुमार, रविंद्र, श्याम लाल, गगनदीप, अमरजीत, मैडम ममता, मैडम पूनम उपस्थित थे।