हुड़दंगी छात्रों पर गिरेगी गाज

By: Aug 18th, 2019 12:12 am

चारों को अभिभावकों संग अनुशासन कमेटी के सामने पेश होने के निर्देश

मंडी -वल्लभ कालेज में शुक्रवार देरशाम शराब के नशे में हुड़दंग मचाने के मामले में अब आरोपी छात्रों के खिलाफ कालेज प्रबंधन की गाज गिरना तय है। इस संबंध में कालेज की अनुशानात्मक कमेटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने जिन तीन छात्र और एक छात्रा को कालेज की शिकायत मिलने के बाद हिरासत में लिया था, उनके अभिभावकों को कालेज प्रबंधन ने मंगलवार को अनुशासन कमेटी के पास बुलाया। इस दौरान आरोपी तीन छात्रों और एक छात्रा को भी अनुशासन कमेटी के समक्ष उपस्थित होना पडे़गा। कमेटी इस मामले मंे शीघ्र ही अगला फैसला लेगी। वहीं कमेटी ने शनिवार को कैंपस में उस स्थल का दौरा किया जहां छात्रों की गाड़ी खड़ी थी और जहां चारों हुड़दंग मचा रहे थे। कमेटी जांच के बाद छात्रों को काउंसिलिंग के लिए तलब करेगी। बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को एक छात्र की बर्थ डे पार्टी थी और एक गाड़ी में शराब पीकर ये चारों कैंपस में एक जगह पर बैठकर हुड़दंग मचाने लगे तो कालेज की सतर्कता टीम ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद चारों को हिरासत में ले लिया गया था और चारों का मेडिकल करवाया गया, जिसमें नशे की भी पुष्टि हुई थी। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने भी कैंपस में गश्त बढ़ा दी है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं कि कहां और किस वक्त शरारती छात्र ऐसे कारनामे कर रहे हैं। वहीं कालेज प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने बताया कि अनुशासन कमेटी ने शनिवार कैंपस का दौरा किया है और पूरी निगरानी रखी जा रही है। मंगलवार को चारों छात्र-छात्रा कमेटी के पास अभिभावकों के साथ पेश होंगे।

दो हजार जुर्माना लेकर छोड़े आरोपी

चारों आरोपी छात्रों को शनिवार को डीएसपी हेडक्वार्टर के सामने पेश किया गया। छात्रों को दो-दो हजार रुपए जुर्माना लगाने के बाद छोड़ दिया गया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App