हेलिटैक्सी का सफर 300 रुपए सस्ता

By: Aug 20th, 2019 12:12 am

श्रद्धालुओं को दोतरफा किराए के तौर पर अदा करने होंगे 5500 रुपए

भरमौर-विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान हेलीटैक्सी के सफर पर इस वर्ष श्रद्धालुओं को दोतरफा किराए के तौर पर 5500 रुपए अदा करने होंगे। इस वर्ष हेलीटैक्सी के किराये में तीन सौ रुपए की कमी गई है। गत वर्ष यह राशि 5800 रूपए थी। इस वर्ष हेलीटैक्सी सेवा के लिए यूटी एयर व ट्रांस भारत कंपनियों को अधिकृत किया गया है। इस वर्ष हेलीटैक्सी की बुकिंग आन स्पाट होगी।  मंगलवार से मणिमहेश यात्रा के लिए हेलीटैक्सी सेवा आरंभ की जा रही है। इसके लिए संबंधित कंपनी के दो हेलीकाप्टर भरमौर भी पहंुच गए हैं। हेलीटैक्सी बुकिंग के दौरान उपमंडलीय प्रशासन की ओर से लाइजनिंग आफिसर की तैनाती भी रहेगी। पूर्व के अनुभवों से सीख लेते हुए इस वर्ष से हेलीटैक्सी की आनलाइन बुकिंग पर रोक लगा दी गई है।   अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह ने खबर की पुष्टि की है।  जानकारी के अनुसार बीते वर्ष हेलीटैक्सी से भरमौर- गौरीकुंड के सफर के लिए श्रद्धालुओं को 5800 रूपए की अदायगी करनी पडती थी। मगर इस वर्ष उपमंडलीय प्रशासन ने हेलीटैक्सी के लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्त्रिया अपनाकर श्रद्धालुओं को राहत देते हुए किराये में तीन सौ रूपए की कमी के साथ सुविधा उपलब्ध करवाई है। इसके साथ ही आनलाइन बुकिंग की बजाय आन स्पाट बुकिंग की सुविधा के लिए काउंटर स्थापित होगा। बहरहाल, उपमंडलीय प्रशासन मंगलवार से श्रद्धालुओं को हेलीटैक्सी की सुविधा मुहैया करवाने जा रहा है। उधर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App