10 किलो चूरा पोस्त संग दबोचा

By: Aug 24th, 2019 12:30 am

नारकोटिक्स टीम को देख बोरा फेंक भाग रहा था आरोपी

मंडी – नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम को देखकर चूरा पोस्त से भरे बोरे को फेंककर भागने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को टीम ने धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से दस किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू की टीम ने औट पुलिस थाना के हवाले कर दिया है। टीम को यह सफलता शुक्रवार सुबह टकोली में मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे पर नाके के दौरान मिली। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के एसआई राम लाल अपनी टीम के साथ सीएचसी नगवाईर्ं के समीप नाके पर थे। इस दौरान टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक व्यक्ति बोरा उठाए हुए वहां आ रहा था। टीम को देखकर वह हड़बड़ा गया और बोरा फेंककर भागने लगा। इस पर टीम ने कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर बोरे से दस किलो 160 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान ढाले राम  पुत्र हरफे राम निवासी गांव व डाकघर न्यूल जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ औट ललित महंत ने बताया कि मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि टकोली में एक व्यक्ति को दस किलो 160 ग्राम चूरा पोस्त के साथ पकड़ा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App