12 घंटे की बारिश ने थामी जिंदगी

By: Aug 16th, 2019 12:12 am

त्रिलोकपुर के खरको नाला में अचानक बढ़ा जल स्तर, दो कारें और तीन मोटरसाइकिल आए चपेट में

नाहन –जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में बीती रात करीब 12 घंटे से भी अधिक समय तक हुई लागातार मूसलाधार बारिश ने उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी त्रिलोकपुर क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात बारिश के लगातार जारी रहने की वजह से त्रिलोकपुर के खरको नाला में जल स्तर बढ़ गया। जल स्तर बढ़ने के कारण ध्यानू भक्त मंदिर के सामने से पानी सीधे ही मुख्य प्रवेश द्वार वाली सड़क की तरफ  तेज रफ्तार से बहने लगा। जल स्तर अधिक होने के कारण बहाव ने बाढ़ का रूप ले लिया। पानी की गति इतनी तेज थी कि इसकी जद में दो कारें और तीन मोटरसाइकिल आ गइर्ं। जैसे ही स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस व कुछ लोग मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक कार को पानी से निकाल लिया है, जबकि दूसरी कार अभी भी पानी में ही फंसी हुई थी। बाढ़ की चपेट में मुख्य प्रवेश द्वार के समीप स्थित सरकारी डिपो भी आया है। इसमें तीन से तीन फुट पानी भर जाने के कारण लगभग तीन लाख का राशन नष्ट हो गया है। कालाअंब पुलिस के अतिरिक्त थाना प्रभारी बलदेव ठाकुर की टीम सुबह से ही मौके पर डटी रही। बताया जा रहा है कि घटना सुबह तीन से चार के बीच हुआ। इसकी चपेट में आठ से दस अस्थायी शैड आए हैं, जबकि 10 से 12 घरों में कीचड़ भर गया है। बताया जा रहा है कि आठ से दस दुकानों में भी पानी भर जाने से काफी नुकसान हुआ है। गनीमत इस बात की रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पंचायत प्रधान लाल सिंह ठाकुर का कहना है कि बाढ़ की चपेट से काफी नुकसान हुआ है। उधर, अतिरिक्त थाना प्रभारी का कहना था कि चार से पांच फुट का जल स्तर बढ़ जाने के कारण सीधे ही पानी मंदिर के मुख्य गेट की तरफ उतराई में तेजी से बहने लगा। इससे हुए नुकसान को आंका जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि अन्य कार व मोटरसाइकल को निकाल लिया गया है। उधर जिला के अन्य हिस्सों में भी बारिश से करीब एक दर्जन संपर्क मार्ग घंटों बंद रहे, बुधवार दिन तक इन मार्गों पर आवाजाही बहाल हो पाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App