12 फुट के बजरंगबली को देखने उमड़ा सारा शहर

By: Aug 28th, 2019 1:15 pm

ऊना-श्री रामलीला कमेटी ऊना द्वारा मंगलवार सांय रामलीला के उपलक्ष्य में झंडा रस्म के तहत बजरंगबली की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा सराय सुथरा से बाबा रसाले शाह के आशीष से शुरू हुई। श्री रामलीला कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ स्वर्णकार, अध्यक्ष अविनाश कपिला, महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा, हरिओम गुप्ता, मास्टर चमन लाल चौधरी व उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया।पुलवाला बाजार से शुरू हुई शोभायात्रा में सैंकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया और पूरा शहर जय सिया राम व बजरंग बली के उदघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर होशियारपुर से दुष्यंत एडं पार्टी, मनी एंड पार्टी व हनुमान दल ने खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा में 12 फुट के हनुमान जी आकर्षण का केंद्र रहे।यात्रा मुख्य बाजार, रोटरी चौक, पुराना बस अड्डा, रैडलाईट चौक व अरविंद मार्किट से होते हुए रामलीला मैदान में पहुंची, जहां पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद शोभा यात्रा किला बाबा बेदी से होकर सराय सुथरा में भगवान बजरंगबली की पूजा व आरती से संपन्न हुई। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला ने बताया कि बाल मैदान ऊना में १० दिवसीय श्री रामलीला का आयोजन २८ सितंबर से ८ अक्टूबर तक किया जाएगा।
मुनिन्द्र अरोड़ा के साथ अनिल पटियाल की रिपोर्ट

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App