1200 हेक्टेयर पर रोपेंगे पौधे

By: Aug 30th, 2019 12:01 am

मंत्री बोले, जनता की सहभागिता से 2030 तक पूरा होगा टारगेट

शिमला – वर्ष 2030 तक राज्य में 1200 हेक्टेयर जमीन पर पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे जन सहभागिता से पूरा किया जाएगा। पौधरोपण के साथ 30 फीसदी पौधे फल देने वाले होंगे, जिसके लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। यह बात शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वन मंत्री की अनुपस्थिति में प्राइवेट मेंबर डे पर आए संकल्प के जवाब में कही। संकल्प सदन में विधायक सुखराम चौधरी ने रखा था, जिसे उन्होंने आश्वासन के बाद वापस ले लिया। मंत्री ने कहा कि विश्व चाहता है कि उनके यहां हरियाली हो और हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि उसके पास बहुमूल्य धरोहर है। यहां 67 फीसदी वन क्षेत्र है, जिसे और बढ़ाया जा रहा है। बिना जन सहभागिता के यह अभियान पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कैंपा के तहत नौ हजार हेक्टेयर क्षेत्र को पौधरोपण में लाया गया है, परंतु इस लक्ष्य को बढ़ाना होगा। उन्होंने बताया कि इस साल एक लाख 18 हजार 932 लोगों के सहयोग से 26 लाख 47 हजार पौधे लगाए गए हैं, जिसमें 30 फीसदी फलदार पौधे हैं। भारत सरकार को भी पौधारोपण अभियान से जुड़ा एक बड़ा प्रोजेक्ट राज्य सरकार भेजने की तैयारी में है, वहीं विश्व बैंक व एडीबी जैसी एजेंसियों की मदद भी इसमे ली जा रही है। विधायक सुखराम चौधरी ने यह संकल्प पेश करते हुए कहा कि पौधारोपण का जो लक्ष्य निर्धारित है, उसे पूरा करने के लिए तेजी से काम करना जरूरी है। इसके लिए एक वर्किंग प्लान बनाया जाना चाहिए। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने जंगलों को आगजनी से बचाने की ओर कड़ाई से ध्यान देने की बात कही। जवाहर ठाकुर ने लोगों में पौधारोपण के प्रति जागरूकता लाने को कहा, वहीं राकेश सिंघा ने आरोप लगाए कि प्रदेश का वन विभाग वनों को बचाने में भी गंभीर नहीं है।

पांच बजे तक चली कार्यवाही

समय कम होने के चलते निजी सदस्य कार्य दिवस पर सभी संकल्पों पर चर्चा न हो सकी। सदन की कार्यवाही पांच बजे तक चली। इसमें दो ही संकल्प लग पाए, लेकिन तीसरे संकल्प पेश किया गया, जिस पर चर्चा अगले सत्र में होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App