130 करोड़ भारतीयों के दिल में भूटान

By: Aug 19th, 2019 12:07 am

रॉयल यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए बोले प्रधानमंत्री मोदी

थिंपू – भूटान के दो दिन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के दिल में भूटान बसता है। भूटान के सौंदर्य से दुनिया प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि मैं आज भूटान के भविष्य के साथ हूं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के बीच एक खास रिश्ता है। उन्होंने अपने संबोधन पर कहा कि भारत और भूटान दो ऐसे पड़ोसी देश हैं, जो एक दूसरे की परंपरा को समझते और उसका सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की तारीफ करते हुए कहा कि जो भी एक बार भूटान आ जाता है, वे यहां की नैचुरल ब्यूटी और लोगों की सादगी से प्रभावित हो जाता है। पीएम मोदी ने भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि हम 2022 तक किसी भारतीय को अंतरिक्ष पर भेजेंगे। पीएम ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि भूटान भी सेटेलाइट बनाएगा और यहां बैठे छात्रों में से कई साइंटिस्ट बनेंगे, कई इंजीनियर बनेंगे और कई इनोवेटर बनेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आप छात्र लोग परीक्षा का तनाव न लें। उन्होंने कहा कि युवा और आध्यात्मिकता हमारी ताकत है। मौजूदा दौर में दुनिया में अवसरों की कोई कमी नहीं है। इन अवसरों का युवा फायदा उठाए। इसी के साथ युवाओं को पर्यावरण और उसकी सुरक्षा का भी ख्याल रखने और उसके साथ जुड़ने का भी संदेश पीएम मोदी ने अपने भाषण में दिया।

स्वदेश लौट पीएम

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश भूटान की दो दिन की सफल यात्रा के बाद रविवार को स्वदेश लौट आए। श्री मोदी का हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वागत किया। यात्रा के दौरान श्री मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के साथ शिष्टमंडल  स्तर की वार्ता की। दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी और  सहयोग बढ़ाने के विभिन्न करारों पर विस्तार से चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App