15 दिन में करो डाक्टरों की तैनाती

स्वारघाट –प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और पशु निरीक्षण संस्थान स्वारघाट में डाक्टरों की तैनाती करने के बारे में मंगलवार को व्यापार मंडल स्वारघाट ने स्वारघाट में प्रदेश सरकार के खिलाफ  रोष रैली निकाली और एसडीएम स्वारघाट को ज्ञापन सौंप सरकार से 15 दिनों के भीतर डाक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की। इसके साथ ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दी गई कि अगर 15 दिनों के भीतर सरकार डाक्टरों की नियुक्ति नहीं करती तो उग्र आंदोलन और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग के स्वारघाट स्थित विश्राम से प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली गई, जिसमंे व्यापार मंडल स्वारघाट, महिला मंडल धारभरथा व स्थानीय लोगों सहित करीब 20 से 30 लोगों ने भाग लिया। हालांकि रोष रैली को लेकर काफी तरह की अटकलें लग रही थीं कि एक भारी जनसमूह मंगलवार को इकट्ठा होगा, जिसके चलते पुलिस विभाग द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। लोगों का कहना है कि पीएचसी स्वारघाट में लंबे अरसे से डाक्टरों की स्थायी तैनाती नहीं हुई है। मात्र डेपुटेशन पर ही डाक्टर भेजे जा रहे हैं, लेकिन पिछले कई महीनों से कोई भी डाक्टर डेपुटेशन पर भी नहीं भेजा जा रहा है। इसके चलते लोगों के साथ-साथ दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। एसडीएम सुभाष गौतम ने इन समस्याओं को सरकार के समक्ष रख समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।