16 सड़कें बहाल, 14 पर अभी और इंतजार

By: Aug 20th, 2019 12:21 am

नालागढ़ में बारिश से एचआरटीसी की 27 रूटों पर अभी भी फंसी हैं बसें, सुविधा न मिलने से लोग परेशान

नालागढ़ -क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के जम्म जल्द भरने वाले नहीं है। बारिश ने जमकर तबाही मचाई और लोनिवि के अधीन आने वाली सड़कों को जमकर धोया है। लोनिवि नालागढ़ मंडल के तहत 30 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई, जिसमें से सोमवार देर शाम तक 16 मार्गों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन 14 मार्ग अवरुद्ध पड़े हुए है। लोनिवि को इस बारिश ने जमकर नुकसान पहंुचाया है और करीब चार करोड़ का हाल ही में मूसलाधार बारिश से नुकसान हुआ है, जबकि इस बार की बरसात में कुल सात करोड़, 91 लाख, 42 हजार की विभाग को चपत लग चुकी है। उधर, एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के तहत 30 बसें फंस गई थी, जिनमें से तीन बसें ही निकल पाई है और 27 बसें अभी तक मार्ग बंद होने के कारण फंसी पड़ी है, जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार लोनिवि नालागढ़ मंडल के तहत सड़कों को जमकर नुकसान हुआ है। विभाग के अधीन आने वाले शिमला कुनिहार रामशहर नालागढ़, नालागढ़ बुवासनी, पनोह बारियां अल्यौण, गोलजमाला गुज्जरहट्टी, कुमारहट्टी क्वारनी, मस्तानपुरा कोटला कुंडलू, टिक्करी बोहरी अंब दा हार, मलाहला कोटला, अंबवाला रजवाहन, रामशहर स्वारघाट, रामशहर सुन्ना नेरली, दभोटा माजरा, लिंक रोड़ हटड़ा, भाटियां धुंधली, लेही घरेड़, बरोटीवाला बददी रामशहर, शीतलपुर नानोवाल, साई बुवासनी, बागवानियां सलेहड़ा खेड़ा, नंदपुर बसौला, लोदीमाजरा खरियाणा, गुरुमाजरा ढेला कासला, ठेडा रौंतावाला जामन दा डोरा आदि को नुकसान हुआ है और यह सभी सड़कें बंद हो गई है। लोनिवि नालागढ़ मंडल के एसडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि मूसलाधार बारिश से बंद हुई 30 सड़कों में से 16 को मशीनरी लगाकर खुलवा दिया गया है, जबकि 14 पर मशीनरी द्वारा काम किया जा रहा है, ताकि यह मार्ग भी जल्द यातायात के लिए बहाल हो सके। एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के आरएम जोगिंद्र चौधरी ने कहा कि डिपो की फंसी हुई 30 बसों में से तीन निकल आई है, जबकि 27 बसें अभी भी विभिन्न मार्गों पर फंसी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App