17 प्रशिक्षुओं को नौकरी

भुंतर-मौहल स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न एजेंसियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और यहां पर कौशल प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को जानकारी प्रदान की। इसके अलावा कुछ सदस्यों का चयन भी विभिन्न कंपनियों तथा निजी अस्पतालों के लिए हुआ है। केंद्र के प्रभारी सुरेंद्र दयोल और समन्वयक सुरभि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान करीब 100 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इनमें से 17 प्रशिक्षुओं को शार्टलिस्ट कर विभिन्न कंपनियों के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में विभिन्न विषयों के बारे में कौशल कार्यक्रम चलाकर प्रशिक्षित किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान मौहल पंचायत की प्रधान ओमा देवी विशेष तौर पर मौजूद रही। जेआई टीम प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया। पंचायत प्रधान ने इस दौरान स्थानीय युवाओं को कौशल विकसित करने के मिले मौके के लिए खुशी जताई, तो साथ ही विभिन्न कंपनियों द्वारा इनका चयन करने के फैसले को स्वागतयोग्य करार दिया गया।