170 ग्राम चिट्टे संग दबोचा तस्कर

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

कंदरोड़ी सड़क पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को कामयाबी, स्कूटी भी जब्त

ठाकुरद्वारा –हिमाचल-पंजाब की सीमा पर स्थित छन्नी बेली से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित पंजाब के गांव नंगलभूर में कंदरोड़ी रोड पर पंजाब पुलिस ने नाके के दौरान 170 ग्राम चिट्टे संग तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नंगलभूर दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार रात नंगलभूर थाना की पुलिस टीम ने नंगलभूर से हिमाचल के कंदरोड़ी को जाने वाली सड़क पर नाका लगाया हुआ था।  तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि हिमाचल की ओर से एक स्कूटी सवार नशीला पदार्थ लेकर अपने ग्राहकों को सप्लाई देने आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गाडि़यों की चैकिंग शुरू कर दी। तलाशी के दौरान स्कूटी की डिग्गी से170 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलविंद्र पुत्र जगदीश राज गांव छन्नी बेली के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह छन्नी बेली के अश्वनी कुमार पुत्र मनोहर लाल, कुलदीप लाल पुत्र कस्तूरी लाल व रजी पुत्री अश्वनी गांव छन्नी से चिट्टा लेकर आगे ग्राहकों को सप्लाई करता था। उसने यह भी बताया कि यह लोग जम्मू-कश्मीर से माल लेकर आगे होशियारपुर, मुकेरियां व दसूहा इन शहरों में सप्लाई करते हंै। थाना प्रभारी ने बताया कि बयानों के आधार पर बताए गए तस्करों को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी।  पुलिस ने स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App