19 स्कूलों के खिलाड़ी मैदान में

By: Aug 13th, 2019 12:20 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

चुवाडी -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में सोमवार को बनीखेत जोन की अंडर-19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर भटियात हलके के विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक विक्रम जरयाल ने दीप प्रज्ज्वलित करने की रस्म अता करने के बाद छात्रों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस प्रतियोगिता में बनीखेत जोन के 19 हाई व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के छात्र-खिलाड़ी वालीबाल, शतरंज, कबड्डी, बैडमिंटन, वालीबाल व खो- खो के मुकाबलों में दमखम दिखाएंगे। सोमवार को खेले गए बैडमिंटन के एकमात्र मुकाबले में बनीखेत ने फरोटका को हराया। विधायक विक्रम जरयाल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही छिपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आती है, जो कि आगे चलकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाए हुए हंै। उन्होंने साथ ही छात्रों से खुद को नशे से दूर रखने का आहवान भी किया। इससे पहले प्रतियोगिता आयोजन समिति की ओर से विधायक को सम्मानित भी किया गया। सीमित सदस्यों ने खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन की विस्तृत रूपरेखा भी मुख्यातिथि के समक्ष पेश की। प्रतियोगिता के संचालक जोगिंद्र सिंह व समन्वयक अशोक कुमार ने बताया कि पहली मर्तबा बनीखेत जोन की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पाठशाला परिसर में शौचालय निर्माण के लिए विधायक ने अढ़ाई लाख रुपए की राशि भी मंजूर की। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा के प्रिंसीपल सुनील दत्त चाढक के अलावा विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App