20 साल बाद पेट से निकाला टूथब्रश

चीन के एक अस्पताल में डाक्टरों ने एक मरीज की आंत से टूथब्रश निकाला है, जो उसने 20 साल पहले आत्महत्या करने के लिए निगला था। गुआंगडोंग प्रांत के शेनजेन शहर के अस्पताल में पिछले दिनों यह मामला सामने आया। डाक्टरों का कहना है कि अब तक उनके पास ऐसे मामले आते रहे हैं, जिनमें मरीजों के पेट से सिक्के, लाइटर या कैंची तक निकाली गई है, लेकिन टूथब्रश का मामला अपने आप में अनूठा है, क्योंकि यह टूथब्रश इस मरीज ने जानबूझकर निगला था, ताकि खुद की जान ले सके। 51 साल के इस मरीज का नाम ली बताया गया है। उसे जून महीने के आखिर में पेट में तेज दर्ज उठने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां डाक्टरों ने उसकी सीटी स्कैन कर छोटी आंत में एक अजीब सी चीज देखी थी। जब डाक्टरों ने इसके बारे में ली से पूछा तो उसने कहा, यह शायद 20 साल पुराना टूथब्रश हो, जिसे निगलकर उसने आत्महत्या करने की नाकाम कोशिश की थी।