2471 ने दिया पुलिस भर्ती का रिटन टेस्ट

By: Aug 12th, 2019 12:12 am

डीएवी स्कूल, डिग्री कालेज बिलासपुर में हुई लिखित परीक्षा, 19 युवा रहे अनुपस्थित

बिलासपुर -जिला में पुलिस के 74 पदों को भरने के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस लिखित परीक्षा के लिए 2490 युवाओं का चयन हुआ था, लेकिन दोनों केंद्रों में 2471 युवा ही परीक्षा देने पहंुचे। पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए डीएवी स्कूल व डिग्री कालेज बिलासपुर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। दोपहर 12 से एक बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सुबह दस बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले करीब दो घंटे तक चैकिंग अभियान चलता रहा। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ था। मेटल डिटक्टर से अभ्यर्थियों की चैकिंग के गई। वहीं, परीक्षा हाल की वीडियोग्रॉफी की गई है। दोनों केंद्रों में कुल 2471 युवाओं ने परीक्षा दी, जिनमें युवतियां भी शामिल रहीं। बता दें कि परीक्षा के लिए पहला केंद्र डीएवी स्कूल (चंगर) बिलासपुर बनाया गया था, जिसमें सीरियल नंबर 01 से 624 अभ्यर्थियों की व्यवस्था की गई थी। वहीं, दूसरा परीक्षा केंद्र डिग्री कालेज बिलासपुर था, जिसमें 625 से 2490 तक के अभ्यर्थी परीक्षा देने पंहुचे। एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा कार्तिकेन ने बताया कि शारीरिक योग्यता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनकी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड पुलिस मुख्यालय शिमला से ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। लिखित परीक्षा में गणित, विज्ञान सहित पांच विषयों से संबंधित सवाल पूछे गए। बहरहाल अब लिखित परीक्षा में  चयनित अभ्यर्थियों का पर्सनेलिटी टेस्ट होगा। उल्लेखनीय है कि तीन से छह जुलाई तक 74 पदों के लिए लुहणू में 3866 युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। इनमें से 2490 युवा ही अगले राउंड के लिए सिलेक्ट हैं। मैदान में युवाओं ने ऊंची कूद, लंबी कूद, 1500 व 800 मीटर की दौड़, छाती का माप आदि शारीरिक दक्षता की वीडियोग्रॉफी हुई। लिहाजा अब लिखित परीक्षा के बाद युवाओं को पर्सनेलिटी टेस्ट, मेडिकल परीक्षा और कैरेक्टर वैरिफिकेशन जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App