25 लाख से बनेगा कबड्डी कोर्ट-जिम हाल

By: Aug 5th, 2019 12:02 am

बीबीएन –भाजपा जिलाध्यक्ष एवं नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत बरुणा का दौरा किया और जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने इस दौरान बाबा ग्वालजख के मंदिर में आयोजित भंडारे में शिरकत भी की । इस दौरान जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने घरोटी मचयाना वास और घरोटी (मोकडीवाल) चौधरी वास के ट्यूबवेल के लिए करवाए गए ड्रिल का बाकी बचा काम जल्द पूरा करवा कर जनता के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि  बरुणा चौधरी वास और रामपुर करसोली, टपरियांं सिंचाई के लिए जिन ट्यूबवेल के ड्रिल हो चुके हैं उसका काम भी जल्द पूरा करवा कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा पेयजल के लिए बरुणा में टयूबवेल ड्रिल किया जा चुका है जिसके लिए राइजिंग मेन एवम अन्य काम पूरा करवाया जा रहा है, साथ ही बरुणा से ग्वालजख तक सड़क पर पुलियों की ऊंचाई बढ़ाकर पानी की निकासी का बेहतर प्रबंध किया जाएगा। केएल ठाकुर ने ग्रामीणों को बताया कि 25 लाख की अनुमानित लागत से  ग्वालजख से घरोटी तक सड़क को पक्का किया जाएगा और इस पर दो पुलियों का निर्माण भी किया जाएगा , इसके अतिरिक्त 25 लाख की लागत से ग्वालजख में कबड्डी कोर्ट और जिम हॉल का निर्माण किया जाएगा । जिला भाजपा अध्यक्ष केएल ठाकुर ने बताया कि  घरोटी के लिए ट्रांसफार्मर , तीन फेस लाइन और डोला बस्ती के लिए भी तीन फेज और ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा । उन्होंने करसोली डोलांं बस्ती के सड़क कार्य को भी शीघ्र पूरा करने व हरमेश व खोखरा बस्ती तक लिंक रोड का काम जल्दी शुरू करने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि  ग्वालजख के नजदीक खोखरा नदी पर  डैम के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसे जल्दी ही सरकार से स्वीकृत करवाया जाएगा। केएल ठाकुर ने कहा कि गोशाला के लिए पहले पांच लाख दिए गए थे, जिसका इस्तेमाल बहुत अच्छे ढंग से किया गया है अब ग्राम वासियों ने अतिरिक्त 10 लाख नई शेड के लिए मांग रखी है उसे भी पूरा करवाया जाएगा।  केएल ठाकुर ने कहा कि वह दिन रात क्षेत्रवासियों की सेवा में जुटे हंै और प्रदेश की जयराम सरकार भी नालागढ़ के विकास के लिए दिल खोल कर पैसा दे रही है। पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी पंचायत के लिए दो टयूबवेल बरुणा और माजरा जो मृदा संरक्षण विभाग के अंतर्गत स्थापित किए गए थे ,जिसका बिल ग्रामवासी वहन करने में असमर्थ थे उसे अपने विधायक कार्यकाल के दौरान ही सिंचाई विभाग को स्थानांतरित करवा कर बिजली के बिलों से ग्रामीण वासियों को निजात दिलवाई थी। इस दौरान विनोद ठाकुर, रविंदर ठाकुर,बाबू राज ठाकुर,हुस्न चंद चेची,जगत राम चौधरी, मास्टर मदन लाल, महिंद्र पल भगत, युवा मोर्चा सदस्य मोनू,मनदीप , राजीव ठाकुर, व अन्य युवा मोर्चा सदस्य, राम लोक चौधरी, राम कर्ण कौंडल, प्रदीप कुमार चौधरी, डा. बलदेव चौधरी व अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App