31 अगस्त तक बरसते रहेंगे मेघ

शिमला में मौसम विभाग ने जताई संभावना, दिन भर घिरी रही धुंध

शिमला -जिला शिमला में अगस्त माह के आखिरी सप्ताह के दौरान भी मौसम खराब बना रहेगा। मौैसम विभाग की मानें तो जिला में इस दौैरान कुछ स्थानों पर बारिश होेगी, जबकि माह के आखिरी दिनों के दौरान मानसून फिर से रौैद्र रूप दिखा सकता है। जिला शिमला के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को मौसम खराब बना रहा। जिला के अधिकतर क्षेत्रों में दिन भर धुंध घिरी रही। शिमला में सुबह के समय हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई। मौसम खराब रहने से शिमला के अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट आई है। शिमला के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आंकी गई है। जिला शिमला के रोहडू में बीते शनिवार शाम के समय भी बारिश हुई है। रोहडू में 23 और शिमला में 3.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने से शिमला के न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट आई है। तापमान में गिरावट आने से शिमला में सुबह व शाम के समय ठंड़ का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अगर स्टीक बैठते हैं तो जिला शिमला में आगामी दिनों के दौरान जनता को फिर से दिक्कतोें का सामना करना पड़ सकता है।

खराब मौसम ने बढ़ाई बागबानों की दिक्कतें

जिला शिमला में लगातार मौसम खराब बना रहने से बागबानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार मौसम खराब बना रहने से जहां बागबान सेब तुडान कार्य नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, जिन क्षेत्रों में मौजूदा समय में सेब की फसल तैयार हो रही है। वहां बारिश के कारण फसल में आकार बनने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।