356 परिवारों को गैस कनेक्शन

By: Aug 8th, 2019 12:22 am

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में लोगों को बांटीं सौगात

ऊना -ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में 356 परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए। लाभार्थियों में बड़ूही, टक्का, धुसाड़ा, बसाल, डंगोली, बटूही, नारी, नंगल सलांगड़ी, नारी, जनकौर, फतेहपुर, ऊना तथा लालसिंगी के परिवार शामिल थे। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की गृहिणी योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिए भी हर संभव मदद दी जा रही है। प्रदेश सरकार एक लाख से अधिक परिवारों को किसी न किसी योजना से जोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाया जा सके। हर व्यक्ति को घर, बिजली, पानी, स्वास्थ्य बीमा तथा रसोई गैस की सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि खाना पकाने के लिए वर्षों से लकडि़यों का इस्तेमाल करने वाले परिवारों के लिए प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना वरदान साबित हुई है। योजना के तहत पात्र परिवार जहां निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं गृहिणियों को रसोई के धुएं से भी निजात मिली है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग डेढ़ लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सोमदत्त, सदस्य राजकुमार, कुटलैहड़ भाजपा मंडल के महामंत्री मास्टर तरसेम, बलवंत ठाकुर, पूर्व प्रधान गुरदयाल, सुरेंद्र हटली के साथ-साथ जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ओम प्रकाश, जिला खाद्य अधिकारी राजीव शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए राजेंद्र गौतम, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App